पलवल: अनुसूचित जातियां और पिछड़े वर्ग के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. हरियाणा कल्याण विभाग ने डॉ.अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित 2019-20 योजना चला रही है. जिसके तहत कक्षा दसवीं, बारहवीं तथा स्नातक के विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 नवंबर 2019 है. पलवल में योजना का लाभ उठाने के लिए मेधावी छात्रों ने आवेदन करना शुरू कर दिया है.
जिला कल्याण विभाग के परियोजना अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले शहरी क्षेत्र के दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए 70 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है.
इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए 75 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए 70 प्रतिशत होने चाहिए. शहरी क्षेत्र के स्नातक के छात्रों के लिए 65 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए 60 प्रतिशत होने चाहिए.
उन्होंने बताया कि ये छात्रवृति मैट्रिक के छात्रों के लिए
- बारहवीं के छात्रों के लिए 8 हजार रूपए
- आर्टस संकाय के लिए 6 हजार रूपए
- कॉमर्स और सांईस के लिए 8 हजार रूपए
- इंजीनियरिंग या तकनीकी कोर्स के लिए 9 हजार रूपए
- मैडीकल और अलाईड कोर्सिज के लिए 10 हजार रूपए
- ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए 9 से 12 हजार रूपए प्रदान किए जाएगें
ये भी पढ़े- भिवानी: बच्चों के ऑल राउंड विकास के लिए सक्षम योजना की शुरुआत, लिया गया स्पेशल पेपर
साथ ही कहा की छात्रों के अभिभावकों की वार्षिक पारिवारिक आय 4 लाख से अधिक ना हो, विद्यार्थी हरियाणा का मूल निवासी तथा अनुसूचित जाति, पिछडे वर्ग से संबंधित होना चाहिए. छात्र अपने आवेदन विभाग की वेबसाइट पर 4 नवंबर से पहले ऑनलाइन कर सकते हैं. इस फार्म को ऑनलाइन भरने के लिए लाभार्थी अपने नजदीकी अंत्योदय सरल केंद्र में भी संपर्क कर सकते हैं.