पलवल: साउथ रेंज रेवाड़ी एडीजीपी आरसी मिश्रा ने दौरे के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक लेने के बाद उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस मौके पर उनके साथ पुलिस कप्तान दीपक गहलावत भी मौजूद थे. जिले का जायजा लेने पलवल पहुंचे एडीजीपी आरसी मिश्रा पलवल आगरा चौंक पर रुके और शहर थाना प्रभारी को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
बता दें कि एक ही हफ्ते में दूसरी बार लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का दौरा लेने एडीजीपी आरसी मिश्रा पहुंचे थे. जिले के व्यस्तम रहने वाले आगरा चौक पर भी रुके थे. वहां उन्होंने मौके पर मौजूद शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और बेवजह बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए.
ये भी जानें- टोहाना: मरकजी जमात से संबंध रखने वाले 9 लोगों के सैंपल की होगी जांच
उन्होंने कहा कि बिना कारण घर से बाहर निकलने वालों के वाहनों को इम्पाउंड करें और धारा 144 और 188 के तहत कार्रवाई करें. एडीजीपी आरसी मिश्रा ने कहा कि पलवल जिले के हथीन उपमंडल में मिले जमात के सदस्यों को शरण देने वाले इमाम को लेकर भी जांच की जा रही है. मिश्रा ने कहा कि उनके पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा.
उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों में तबलीगी जमात की वजह से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. तबलीगी जमात के सदस्यों को ढूंढकर आइसोलेशन में रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात वाले ज्यादातर जमातियां को ट्रेस कर लिया गया है.