हिसार: हरियाणा की आदमपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कर ली (BJP Win Adampur By Election) है. भाजपा ने 54 साल के इतिहास में पहली बार इस सीट पर जीत का स्वाद चखा है. पिछले 3 साल में लगातार 2 उपचुनाव हार चुकी भाजपी ने इस सिलसिले को तोड़ दिया. वहीं भजन लाल का परिवार एक बार फिर अपना गढ़ बचाने में कामयाब रहा. भव्य बिश्नोई की जीत के बाद अब कांग्रेस यहां पर हुई हार को लेकर जल्द ही मंथन करने के लिए बैठक करेगी.
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने स्पष्ट किया है कि यहां पर मिली हार के सभी बिंदुओं पर चर्चा की( Udaybhan Said Congress will review defeat) जाएगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने भव्य बिश्नोई को जीत की बधाई भी दी है. आदमपुर उपचुनाव ((Adampur by Election 2022) में कांग्रेस की हार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि भजनलाल के नाम पर भाजपा की यह जीत हुई है.
उदयभान ने कहा कि भव्य बिश्नोई नया चेहरा था. कुलदीप बिश्नोई प्रत्याशी होता तो भाजपा की हार होती. जनता सोचती है कि सरकार का विधायक बनने से काम काज होंगे. आने वाले विधानसभा के आम चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कोंग्रेस की सरकार बनेगी.
बता दें कि आदमपुर उपचुनाव की मतगणना में 15 हजार से 740 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को जीत हासिल हुई. भव्य बिश्नोई ने सभी 13 राउंड में जीत बरकरार रखी. भव्य बिश्नोई के विजय में जितना भजन लाल परिवार का राजनीतिक रूतबा काम आया, उससे कहीं ज्यादा जातीय समीकरण और भाजपा की शानदार रणनीति काम आई. इस चुनावी जंग में कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश दूसरे पायदान पर रहे. उन्हें कुल 51752 वोट मिले.