पलवल: फोन पर दोस्ती कर युवती का अपहरण करने और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मुंड़कटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर गहन पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है.
पलवल मुंड़कटी थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बहला-फुसलाकर युवती का अपहरण कर ले जाने वाला आरोपी सोनीपत जिले में मौजूद है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को युवती समेत हिरासत में लिया गया.
ये भी पढ़ें- करनाल: 12वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लक्ष्मण निवासी गांव खंड़ावली जिला रोहतक बताया. जो कि फिलहाल जींद जिले में रहता है. पीड़ित युवती के अदालत में बयान दर्ज कराए गए तो सामने आया कि आरोपी से उसकी दोस्ती फोन के माध्यम से हुई. आरोपी ने बहला-फुसलाकर पीड़िता को अपने साथ ले गया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.