पलवल: जिले के गांव पृथला स्थित दूधोला-पृथला रोड पर रविवार को बाइक सवार 40 वर्षीय नंबरदार की तेज रफ्तार कार की टक्कर (road accident in palwal) से मौत हो गई. जबकि उसका 25 वर्षीय साथी गभीर रूप से घायल हो गया. गदपुरी थाना पुलिस ने मामले में मृतक के भतीजे की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि गांव धतीर निवासी धर्मेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी है कि शनिवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे वह पृथला गांव स्थित पेट्रोल पंप पर किसी के इंतजार में खड़ा हुआ था.
तभी दूधोला की तरफ से तेज रफ्तार में आई एक वैगनआर कार ने बाइक सवार दो लोगों को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गभीर रूप से घायल हो गए. युवक ने जब मौके पर जाकर देखा तो घायलों में उसका चाचा देवीराम जोकि गांव का नंबरदार है और चाचा का साथी गांव महेशपुर निवासी राकेश था. जिसके बाद पीड़ित आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल लेकर आया. जहां डॉक्टरों ने उसके चाचा देवीराम को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- जमीन विवाद को लेकर शख्स की बेरहमी से हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस हादसे के बाद कार चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसका चाचा देवीराम नंबरदार हैं और साथ ही अपने दोस्त राकेश के साथ गांव ततारपुर स्थित एक निजी कपंनी में काम करते हैं. जोकि कंपनी से ड्यूटी करके बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर जा रहे थे. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सौंप दिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP