पलवल: जिलें में एक व्यक्ति को पीट-पीट कर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या करने के पांच आरोपियों की धरपकड़ की है. एक आरोपी अभी भी फरार है. बदमाशों ने व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर फरार हो गए थे.
हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें कि गत शनिवार को कुछ बदमाशों ने आपसी रंजिशन के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम को दिघौंट गांव निवासी कृष्ण की लगभग आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी.
44 साल के व्यक्ति की पीटकर की थी हत्या
17 दिसंबर को पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कृष्ण की हत्या करने वाले चार आरोपी हसनपुर बस स्टैंड पर और एक आरोपी गांव मिंडकोला अड्डे पर मौजूद थे, जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में थे. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र और दीघौंट चौकी इंचार्ज एएसआई मुकेश के नेतृत्व में टीम गठित कर दोनों जगह दबिश दी गई और आरोपियों को काबू किया गया.
ये भी जाने- सांसद और विधायकों को मिलेगा VIP ट्रीटमेंट! मुख्य सचिव ने जारी किया सर्कुलर
एक आरोपी फरार
हसनपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपना नाम रामबीर, विनोद उर्फ बिल्लू, राजेश, नरेश और कमल है. आरोपियों का एक साथी फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद किये है.
अपने पिता की हत्या का बदला लेने के मकसद से की हत्या
गहन पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कृष्ण ने कुछ वर्ष रामबीर के पिता के हाथ-पैर तोड़ दिए जिससे की उसकी मृत्यु हो गई थी. रामबीर कृष्ण से उसी दिन से रंजिश पाले हुए था. इसी कारण अपने सभी साथियों के साथ मिलकर शनिवार की शाम को इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है.