पलवल: केएमपी एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने की वजह से कैंटर असंतुलित होकर पलट गया. जिससे 3 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और 11 कांवड़िए गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा.
टायर फटने की वजह से हुआ हादसा
सदर थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि केएमपी एक्सप्रेस-वे पर गांव महेशपुर के समीप कावड़ियों से भरा कैंटर पलट गया है. सूचना मिलते ही सभी कांवड़ियों को कैंटर से निकालकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया.
यह भी पढ़ें: चरखी दादरी: मुआवजे का एलान कर भूली मनोहर सरकार! दर-दर भटक रहे पीड़ित परिवार
मृतकों की पहचान नीरज, राहुल व विक्रम निवासी सोहना के रुप में हुई है. गंभीर रूप से घायल लोगों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया. सभी घायलों का फरीदाबाद स्थित सर्वोदय अस्पताल में उपचार चल रहा है.