पलवल: राजस्थान के कोटा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों की वजह से चिंतित अभिभावकों और छात्रों को प्रदेश सरकार ने राहत दी है. हरियाणा रोडवेज से 28 छात्र-छात्राएं और तीन अभिभावक पलवल पहुंचे. जिन्हें पलवल के एडवांस कॉलेज और श्री राम कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है.
कोटा से आए छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें होम क्वारंटाइन पर भेजा जाएगा. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी. उन्हें मेवात के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रेफर किया जाएगा.
पलवल के सीएमओ ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि आज दो कोरोना मरीज कोविड 19 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं. अबतक पलवल में 29 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि अब केवल पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उन्होंने बताया कि राजस्थान के कोटा से 28 छात्र-छात्राएं और तीन अभिभावक पलवल पहुंचे हैं. जिन्हें पलवल के एडवांस कॉलेज और श्री राम कॉलेज में क्वारंटाइन पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो उन्हें होम क्वारंटाइन पर भेज दिया जाएगा. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें मेवात के नल्लहड़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रेफर किया जाएगा.
बता दें कि पलवल जिले और हरियाणा के कई छात्र राजस्थान के कोटा में कोचिंग के लिए गए थे. कोटा में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी चिंतित थे. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने सभी छात्रों को घरों तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बसें कोटा भेजने का फैसला किया. आज हरियाणा रोडवेज से 28 छात्र और तीन अभिभावक पलवल पहुंचे है.
इसे भी पढ़ें: रादौर: सभी सरकारी कर्मचारियों ने कराई स्वास्थ्य जांच