पलवल: 17 साल की लड़की ने गांव के ही युवक पर शराब पिलाकर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी रेप करने के बाद उसे नशे की हालत में उसे छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता के बयान के आधार पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी मंजीत के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
शराब पिलाकर किया दुष्कर्म!
पीड़िता के मुताबिक वो अपने घर से खेत की तरफ जा रही थी. इसी दौरान उसके गांव का युवक मंजीत उसको खींचकर चौपाल में ले गया. चौपाल में ले जाकर आरोपी ने पीड़िता को जबरदस्ती शराब पिलाई और उसके साथ रेप किया. आरोपी युवक पीड़िता को नशे की हालत में उसके घर छोड़कर फरार हो गया.
जब पीड़िता होश में आई तो पड़ोसियों ने बताया कि उसे मंजीत ने घर छोड़कर गया है. जिसके बाद पीड़िता ने अपनी मां के साथ महिला थाने में जाकर आरोपी मंजीत के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी मंजीत को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें: पहले गुरुग्राम में SHO पर रेप का आरोप अब उसके भाई पर भी महिला ने कराया यौन शोषण का केस दर्ज
इस संबंध में महिला थाना प्रभारी सविता रानी ने बताया कि एक युवती ने अपनी मां के साथ गांव के ही युवक मंजीत पर रेप का केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता जब अपने घर से बाहर जा रही थी. उसी दौरान उसके गांव के ही युवक मंजीत ने उसे खींचकर चौपाल में ले गया और उसे जबरदस्ती शराब पिलाई. जिसके बाद उसका रेप किया गया. सविता रानी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर हमने आरोपी युवक पर रेप का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.