नूंह: रानीका गांव नूंह में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि 23 साल का युवक उमर मोहम्मद ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली की चेपट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उमर पांच बहनों का इकलौता भाई था. उमर मोहम्मद बूढ़े मां बाप का इकलौता सहारा था. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मंडीखेड़ा पहुंचाया.
मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि उमर मोहम्मद जमालगढ़ गांव का रहने वाला है. वो काफी दिनों से अपने परिवार के साथ रानीका गांव में रहता था. उन्हें सूचना मिली थी कि ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने उमर को कुचल दिया. जिससे उमर की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
उमर मोहम्मद के परिजनों ने बताया कि उमर मोहम्मद अपनी बुआ के घर पैदल जा रहा था. जिसे ही वो चांदडाका गांव के पास पहुंचा, तो उसको तेज रफ्तार ओवर लोड ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिससे उमर मोहमद की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक उमर मोहम्मद के परिजनों ने बताया कि उमर मोहम्मद आपने माता पिता के इकलौते लड़के थे. उसके पांच बहनें व तीन छोटे बच्चे हैं. जिन्हें उमर हमेशा के लिए अकेला छोड़ गया.