ETV Bharat / state

नूंह: वोटर केयर अभियान की हुई शुरुआत, लोगों का बताया गया वोट का महत्व

बड़कली चौक पर वोटर केयर अभियान की शुरुआत हुई. इस अभियान का उदेश्य था कि लोगों को उनके अधिकारों के बारे मे जागरूक किया जाए. साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग सही दिशा में करें.

वोटर केयर अभियान
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 3:10 PM IST

नूंह: भारतीय लोकतंत्र दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र है. इसकी मजबूती के सबसे बड़े योद्धा मतदाता होते हैं. एक-एक वोट कीमती है और कई बार एक वोट सरकार बना देती है और गिरा देती है. रविवार को बड़कली चौक पर वोटर केयर अभियान की शुरुआत हुई.

वोटर केयर अभियान के कर्ताधर्ता समाजसेवी राजुद्दीन ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को जागरूक किए जाने की आवश्यकता है. जिससे अधिक से अधिक लोग अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकें.

वोटर केयर अभियान की हुई शुरुआत, देखें वीडियो

राजुद्दीन ने कहा कि 30 सितंबर तक नए वोट बनवाए जा सकते हैं. जिन युवाओं की उम्र 18 साल हो चुकी है, वो बीएलओ के पास जाकर फार्म नंबर 6 भरवाए और अपना नया वोट बनवाएं. किसी के बहकावे और लालच से बचे और अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग सही दिशा में करें.

उन्होंने कहा कि वोट उसी को देंगे जो हमारे क्षेत्र का भरपूर विकास करेगा और किसी से गोत्र-पाल और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होने देंगें. पत्रकारों से बातचीत में वोटर केयर मुहिम के आयोजक राजुद्दीन ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वे इस मुहिम को चलाते आ रहे है.

वोटर केयर की सराहनीय मुहिम

पड़ोसी राज्य यूपी, राजस्थान में भी उन्होंने ये अभियान चलाया था. लोगों को भी समाजसेवी राजुद्दीन की ये मुहीम खूब रास आ रही है. मतदाताओं ने भी कहा की वे अच्छे व्यक्ति को चुनेंगे. किसी के दवाब में वोट नहीं देंगे, और ना ही पैसे नहीं लेंगे. ज्यादा से ज्यादा मतदान करेंगे.वोटर केयर की ये मुहिम सराहनीय है.

अनपढ़ता और अज्ञानता के चलते नूह जिले के मतदाताओं के अभियान चलाने की बेहद आवश्यकता है. जिले की राजधानी बड़कली चौक पर वोटर केयर अभियान में बैनर लेकर लोग मानव श्रृंखला बनाकर खड़े हुए. बैनरों में अलग-अलग प्रकार के स्लोगन लिखे हुए है. जो मतदाताओं को अपनी और आकर्षित करने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढे़- रोहतक में मतदाता जागरूकता रैली, लोगों के बताए वोट के अधिकार

नूंह: भारतीय लोकतंत्र दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र है. इसकी मजबूती के सबसे बड़े योद्धा मतदाता होते हैं. एक-एक वोट कीमती है और कई बार एक वोट सरकार बना देती है और गिरा देती है. रविवार को बड़कली चौक पर वोटर केयर अभियान की शुरुआत हुई.

वोटर केयर अभियान के कर्ताधर्ता समाजसेवी राजुद्दीन ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को जागरूक किए जाने की आवश्यकता है. जिससे अधिक से अधिक लोग अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकें.

वोटर केयर अभियान की हुई शुरुआत, देखें वीडियो

राजुद्दीन ने कहा कि 30 सितंबर तक नए वोट बनवाए जा सकते हैं. जिन युवाओं की उम्र 18 साल हो चुकी है, वो बीएलओ के पास जाकर फार्म नंबर 6 भरवाए और अपना नया वोट बनवाएं. किसी के बहकावे और लालच से बचे और अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग सही दिशा में करें.

उन्होंने कहा कि वोट उसी को देंगे जो हमारे क्षेत्र का भरपूर विकास करेगा और किसी से गोत्र-पाल और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होने देंगें. पत्रकारों से बातचीत में वोटर केयर मुहिम के आयोजक राजुद्दीन ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वे इस मुहिम को चलाते आ रहे है.

वोटर केयर की सराहनीय मुहिम

पड़ोसी राज्य यूपी, राजस्थान में भी उन्होंने ये अभियान चलाया था. लोगों को भी समाजसेवी राजुद्दीन की ये मुहीम खूब रास आ रही है. मतदाताओं ने भी कहा की वे अच्छे व्यक्ति को चुनेंगे. किसी के दवाब में वोट नहीं देंगे, और ना ही पैसे नहीं लेंगे. ज्यादा से ज्यादा मतदान करेंगे.वोटर केयर की ये मुहिम सराहनीय है.

अनपढ़ता और अज्ञानता के चलते नूह जिले के मतदाताओं के अभियान चलाने की बेहद आवश्यकता है. जिले की राजधानी बड़कली चौक पर वोटर केयर अभियान में बैनर लेकर लोग मानव श्रृंखला बनाकर खड़े हुए. बैनरों में अलग-अलग प्रकार के स्लोगन लिखे हुए है. जो मतदाताओं को अपनी और आकर्षित करने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढे़- रोहतक में मतदाता जागरूकता रैली, लोगों के बताए वोट के अधिकार

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी :- वोटर केयर अभियान की शुरुआत
भारतीय लोकतंत्र दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र है। इसकी मजबूती के सबसे बड़े योद्धा मतदाता होते हैं। एक-एक वोट कीमती है और कई बार एक वोट सरकार बना देती है और गिरा देती है। रविवार को जिले की राजधानी कहलाने वाले बड़कली चौक पर वोटर केयर अभियान के संयोजक समाजसेवी राजुद्दीन ने मतदाताओं को जानकारी देते हुए कही।
वोटर केयर अभियान के कर्ताधर्ता समाजसेवी राजुद्दीन ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को जागरूक किए जाने की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकें । राजुद्दीन ने कहा कि 30 सितंबर तक नए वोट बनवाए जा सकते हैं। जिन युवाओं की उम्र 18 साल हो चुकी है , वह बीएलओ के पास जाकर फार्म नंबर 6 भरवाए अपना नया वोट बनवाएं। किसी के बहकावे और लालच से बचना है , अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। वोट उसी को देंगे जो हमारे क्षेत्र का भरपूर विकास करेगा और किसी से गोत्र-पाल और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होने देगा। पत्रकारों से बातचीत में वोटर केयर मुहीम के आयोजक राजुद्दीन ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वे इस मुहीम को चलाते हैं। पडोसी राज्य यूपी , राजस्थान में भी उन्होंने यह अभियान चलाया था , लोगों को भी समाजसेवी राजुद्दीन की यह मुहीम खूब रास आ रही है। मतदाताओं ने भी कहा की वे अच्छे व्यक्ति को चुनेंगे। किसी के दवाब में वोट नहीं देंगे , पैसे नहीं लेंगे। ज्यादा से ज्यादा मतदान करेंगे। वोटर केयर की यह मुहिम सराहनीय है। अनपढ़ता और अज्ञानता के चलते नूह जिले के मतदाताओं के अभियान चलाने की बेहद आवश्यकता है। जिले की राजधानी बड़कली चौक पर वोटर केयर अभियान में बैनर लेकर लोग मानव श्रृंखला बनाकर खड़े हुए। बैनरों में अलग - अलग प्रकार के स्लोगन लिखे हुए थे , जो मतदाताओं को अपनी और आकर्षित करने का काम कर रहे थे।
बाइट;- राजुद्दीन समाजसेवी वोटर केयर मुहिम आयोजक
बाइट ;- कवि प्रधान इलियास मतदाता
बाइट;- इल्यास मतदाता
बाइट;- मंजूर मतदाता
बाइट;- साहून मतदाता
बाइट;- सुभाष मतदाता
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी :- वोटर केयर अभियान की शुरुआत
भारतीय लोकतंत्र दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र है। इसकी मजबूती के सबसे बड़े योद्धा मतदाता होते हैं। एक-एक वोट कीमती है और कई बार एक वोट सरकार बना देती है और गिरा देती है। रविवार को जिले की राजधानी कहलाने वाले बड़कली चौक पर वोटर केयर अभियान के संयोजक समाजसेवी राजुद्दीन ने मतदाताओं को जानकारी देते हुए कही।
वोटर केयर अभियान के कर्ताधर्ता समाजसेवी राजुद्दीन ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को जागरूक किए जाने की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकें । राजुद्दीन ने कहा कि 30 सितंबर तक नए वोट बनवाए जा सकते हैं। जिन युवाओं की उम्र 18 साल हो चुकी है , वह बीएलओ के पास जाकर फार्म नंबर 6 भरवाए अपना नया वोट बनवाएं। किसी के बहकावे और लालच से बचना है , अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। वोट उसी को देंगे जो हमारे क्षेत्र का भरपूर विकास करेगा और किसी से गोत्र-पाल और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होने देगा। पत्रकारों से बातचीत में वोटर केयर मुहीम के आयोजक राजुद्दीन ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वे इस मुहीम को चलाते हैं। पडोसी राज्य यूपी , राजस्थान में भी उन्होंने यह अभियान चलाया था , लोगों को भी समाजसेवी राजुद्दीन की यह मुहीम खूब रास आ रही है। मतदाताओं ने भी कहा की वे अच्छे व्यक्ति को चुनेंगे। किसी के दवाब में वोट नहीं देंगे , पैसे नहीं लेंगे। ज्यादा से ज्यादा मतदान करेंगे। वोटर केयर की यह मुहिम सराहनीय है। अनपढ़ता और अज्ञानता के चलते नूह जिले के मतदाताओं के अभियान चलाने की बेहद आवश्यकता है। जिले की राजधानी बड़कली चौक पर वोटर केयर अभियान में बैनर लेकर लोग मानव श्रृंखला बनाकर खड़े हुए। बैनरों में अलग - अलग प्रकार के स्लोगन लिखे हुए थे , जो मतदाताओं को अपनी और आकर्षित करने का काम कर रहे थे।
बाइट;- राजुद्दीन समाजसेवी वोटर केयर मुहिम आयोजक
बाइट ;- कवि प्रधान इलियास मतदाता
बाइट;- इल्यास मतदाता
बाइट;- मंजूर मतदाता
बाइट;- साहून मतदाता
बाइट;- सुभाष मतदाता
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी :- वोटर केयर अभियान की शुरुआत
भारतीय लोकतंत्र दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र है। इसकी मजबूती के सबसे बड़े योद्धा मतदाता होते हैं। एक-एक वोट कीमती है और कई बार एक वोट सरकार बना देती है और गिरा देती है। रविवार को जिले की राजधानी कहलाने वाले बड़कली चौक पर वोटर केयर अभियान के संयोजक समाजसेवी राजुद्दीन ने मतदाताओं को जानकारी देते हुए कही।
वोटर केयर अभियान के कर्ताधर्ता समाजसेवी राजुद्दीन ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को जागरूक किए जाने की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकें । राजुद्दीन ने कहा कि 30 सितंबर तक नए वोट बनवाए जा सकते हैं। जिन युवाओं की उम्र 18 साल हो चुकी है , वह बीएलओ के पास जाकर फार्म नंबर 6 भरवाए अपना नया वोट बनवाएं। किसी के बहकावे और लालच से बचना है , अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। वोट उसी को देंगे जो हमारे क्षेत्र का भरपूर विकास करेगा और किसी से गोत्र-पाल और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होने देगा। पत्रकारों से बातचीत में वोटर केयर मुहीम के आयोजक राजुद्दीन ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वे इस मुहीम को चलाते हैं। पडोसी राज्य यूपी , राजस्थान में भी उन्होंने यह अभियान चलाया था , लोगों को भी समाजसेवी राजुद्दीन की यह मुहीम खूब रास आ रही है। मतदाताओं ने भी कहा की वे अच्छे व्यक्ति को चुनेंगे। किसी के दवाब में वोट नहीं देंगे , पैसे नहीं लेंगे। ज्यादा से ज्यादा मतदान करेंगे। वोटर केयर की यह मुहिम सराहनीय है। अनपढ़ता और अज्ञानता के चलते नूह जिले के मतदाताओं के अभियान चलाने की बेहद आवश्यकता है। जिले की राजधानी बड़कली चौक पर वोटर केयर अभियान में बैनर लेकर लोग मानव श्रृंखला बनाकर खड़े हुए। बैनरों में अलग - अलग प्रकार के स्लोगन लिखे हुए थे , जो मतदाताओं को अपनी और आकर्षित करने का काम कर रहे थे।
बाइट;- राजुद्दीन समाजसेवी वोटर केयर मुहिम आयोजक
बाइट ;- कवि प्रधान इलियास मतदाता
बाइट;- इल्यास मतदाता
बाइट;- मंजूर मतदाता
बाइट;- साहून मतदाता
बाइट;- सुभाष मतदाता
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.