नूंह: हरियाणा के नूंह में सोमवार, 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा में 6 लोगों की जान जा चुकी है. नूंह में हिंसा के बाद प्रदेश के कई और जिलों में अभी स्थिति तनावपूर्ण है. स्थिति पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. इस बीच नूंह में एक बार फिर से हिंसा की घटना सामने आई है. वहीं, हरियाणा के नूंह में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सेना के जवान लगातार जिले के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं.
-
#WATCH | Security strengthened in Haryana's Nuh as curfew is imposed here following clashes between two groups pic.twitter.com/3TrGSjfFlD
— ANI (@ANI) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Security strengthened in Haryana's Nuh as curfew is imposed here following clashes between two groups pic.twitter.com/3TrGSjfFlD
— ANI (@ANI) August 3, 2023#WATCH | Security strengthened in Haryana's Nuh as curfew is imposed here following clashes between two groups pic.twitter.com/3TrGSjfFlD
— ANI (@ANI) August 3, 2023
ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: नूंह में हिंसा, साजिश सरकार और सियासत, किस से हुई ब्रज मंडल यात्रा की सुरक्षा में चूक?
बता दें कि नूंह में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा की आग अब जिले के अन्य शहरों और कस्बों के अलावा आसपास के राज्यों तक भी पहुंचती जा रही है. नूंह शहर में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद 2 दिन शांति रहने के बाद बुधवार देर रात नूंह जिले के तावडू शहर में दो धार्मिक स्थलों में आगजनी की खबर सामने आई है. जैसे ही आगजनी की खबर आईपीएस अधिकारी नरेंद्र सिंह बिजारणिया को लगी तो उन्होंने खुद पूरी टीम के साथ मोर्चा संभाल लिया. जिसके बाद दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. वहीं, जिन शरारती तत्वों ने दो धार्मिक स्थलों को आग के हवाले किया था, अब पुलिस की टीम उनकी पहचान करने में जुट गई है.
बता दें कि नूंह हिंसा के बाद कई जिलों में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के उपायुक्तों के साथ संबंधित जिलों में कानून और व्यवस्था समीक्षा की गई है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद और पलवल जिले और गुरुग्राम के तीन उप-मंडलों में 5 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है.
नूंह हिंसा में 116 लोग गिरफ्तार: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि, हरियाणा पुलिस की 30 और 20 पैरामिलिट्री फोर्स की यूनिट केंद्र से मिली है. इनमें से 14 यूनिट नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद और एक गुरुग्राम में भेजी गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि षड्यंत्रकारियों की पहचान की जा रही है. अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी या षड्यंत्रकारी को नहीं बख्शा जाएगा.