नूंह: पीएम नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए जिले में ग्राम उदय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह आयोजन कृषि विभाग, बागवानी विभाग, सॉयल कंजर्वेशन विभाग के अधिकारियों ने किया. इस सम्मेलन में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के लिए किसानों को जागरूक किया.
बाबूपुर गांव में किया गया आयोजन
कृषि अधिकारियों ने ग्राम उदय किसान सम्मेलन का आयोजन बाबूपुर गांव में किया. इस सम्मेलन में कई गांवों के किसानों ने हिस्सा लिया. इस सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्वेश्य किसानों को जागरूक करना था.
किसानों को नई तकनीक की जानकारी देना है सम्मेलन का उद्वेश्य
इस संबंध में जिला बागवानी अधिकारी डॉ. दीन मोहम्मद ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को कृषि की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि किसानों को कृषि में नई तकनीक और जैविक खेती की तरफ रुझान बढ़ाने के लिए बताया गया.
जिला बागवानी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना है ताकि किसानों के परिवारों में भी खुशहाली देखने को मिले.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने कानून-व्यवस्था को लेकर जारी की एडवाइजरी
बागवानी अधिकारी ने बताया कि कृषि बागवानी और सॉयल कंजर्वेशन विभाग ने किसानों को जागरूक करने के लिए और उनकी आमदनी को बढ़ाने के लिए गांव-गांव जाकर जागरूक करने का अभियान शुरू किया गया है.