नूंह:सब्जी के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. प्याज और लहसुन का जायका तो भाव की वजह से गरीबों की जुबान से गायब हो चला है. अब रसोई से सब्जियां भी गायब हो रही है. बात चाहे हरी सब्जियों की हो या फिर सूखी सब्जियों की, सभी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिसका असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है.
सब्जी बेचने वाले दुकानदारों से लेकर सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों तक हर कोई सब्जियों के दाम बढ़ने से परेशान है. कुछ दिन बाद बजट आने वाला है, उसके बाद महंगाई कम होगी या नहीं अब लोगों को इसका ही इंतजार है.
नूंह में इन दिनों लहसुन 160 - 200 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा है. वहीं प्याज 70 रुपए किलो मिल रही है. अदरक 100 रुपए तो मटर 60 रुपए प्रतिकिलो के भाव मिल रही है. आलू तक 20 रुपए प्रति किलो मिल रहा है. गरीब हो या फिर अमीर सब्जी के बिना किसी का गुजारा नहीं है. दाम कम होते हैं तो गरीब की रसोई में भी रौनक देखने को मिल जाती है, लेकिन रेट बढ़ने पर तो गरीब से माध्यम वर्ग के लोगों पर भी इसका असर देखने को मिल जाता है.
ये भी पढ़िए: रामकुमार गौतम ने फिर दिखाए बागी तेवर, कहा- मैं बोला तो बखेड़ा हो जाएगा खतरनाक
दुकानदारों ने बताया कि पहले सिर्फ प्याज ही महंगी थी लेकिन अब दूसरी सब्जियां भी महंगी हो गई है. फिर चाहे वो हरी सब्जी हो या फिर गाजर. दुकानदारों की माने तो सब्जियों के दाम बढ़ने से ग्राहक कम सब्जियां लेकर जा रहे हैं. जिस वजह से उन्हें भी काफी नुकसान हो रहा है.