नूंह: जिला पुलिस ने शुक्रवार को दो नशा तस्करों को 7 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. मिली जानकारी अनुसार 2 जुलाई को बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर दोनों आरोपी बोरी में मादक पदार्थ गांजा भरकर ले जा रहे थे. जिन्हें पुलिस टीम ने काबू किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नशा तस्करों ने पुलिस को देखकर की भागने की कोशिश
सीआईए पुन्हाना इंचार्ज बच्चू सिंह ने बताया कि गुप्तचर की सूचना पर उनकी टीम ने धीड़ा मोड, पुन्हाना-होडल रोड पर नाकेबंदी की हुई थी. उसी दौरान गांव सिंगार की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया. जिसके बाद चालक ने मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने की कोशिश की, लेकिन उनकी ये कोशिश नाकाम साबित हुई और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया.
काबू किए गए लोगों से नाम पता पूछा तो मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम राजेंद्र निवासी अलीगढ़ (यूपी) और दूसरे शख्स ने अपना नाम पूरण निवासी बिछोर बताया. पुलिस ने मोटरसाइकिल पर रखी बोरी को खोलकर चेक किया तो उसमें से 7 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बिछोर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी राजेंद्र और पूरण का कोरोना टेस्ट कराया गया है. आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- इस विदेशी तकनीक से मछली पालन कर रहे किसान, परंपरागत खेती से दोगुना मुनाफा