ETV Bharat / state

नूंह: गर्मी का 'कहर' जारी...पारा 45 के पार...बचने के लिए आजमाएं ये टिप्स - hindi samachar

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन बारिश की संभावना कम है. लिहाजा दोपहर के समय घरों से बाहर कम निकलें.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 4:31 PM IST

Updated : Jun 2, 2019, 9:43 AM IST

नूंह: जिले में भीषण गर्मी का सितम जारी है. जिले में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. भीषण गर्मी को देखते हुए लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं. बाजारों में भीड़ ना के बराबर है. लोग तरबूज, शिकंजी, गन्ने का जूस पीकर गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अभी इस गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन बारिश की संभावना कम है. लिहाजा दोपहर के समय घरों से बाहर कम निकलें, एहतियात बरतें वर्ना गर्मी आपकी सेहत बिगाड़ने से लेकर जान तक ले सकती है.

क्लिक कर देखें वीडियो

गर्मी से बचने के लिए आज़माएं ये टिप्स

  • तरल पदार्थों का ज्यादा इस्तेमाल करें
  • दोपहर को घर से बाहर न निकलें
  • तरबूज़ जैसे मौसमी फल खायें
  • गन्ने का जूस बेहद लाभदायक हो सकता है
  • घर से बाहर सर पर कोई कपड़ा डालकर ही निकलें
  • लगातार पानी पीते रहें
  • शिकंजी फायदेमंद साबित हो सकती है

गर्मी में देसी फ्रिज बढ़ा रहा सड़क की रौनक

भीषण गर्मी में देसी फ्रिज यानि के मटका सड़कों पर नजर आने लगा है. मटके में टोटी लगाकर उसे लोगों से हाईटेक तो बना दिया हैं. गर्मी से भले ही फ्रिज, एसी सब जवाब दे गए हों , लेकिन मटका जितनी गर्मी पड़ती है, उतना ही ठंडा पानी करता है.

नूंह: जिले में भीषण गर्मी का सितम जारी है. जिले में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. भीषण गर्मी को देखते हुए लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं. बाजारों में भीड़ ना के बराबर है. लोग तरबूज, शिकंजी, गन्ने का जूस पीकर गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अभी इस गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन बारिश की संभावना कम है. लिहाजा दोपहर के समय घरों से बाहर कम निकलें, एहतियात बरतें वर्ना गर्मी आपकी सेहत बिगाड़ने से लेकर जान तक ले सकती है.

क्लिक कर देखें वीडियो

गर्मी से बचने के लिए आज़माएं ये टिप्स

  • तरल पदार्थों का ज्यादा इस्तेमाल करें
  • दोपहर को घर से बाहर न निकलें
  • तरबूज़ जैसे मौसमी फल खायें
  • गन्ने का जूस बेहद लाभदायक हो सकता है
  • घर से बाहर सर पर कोई कपड़ा डालकर ही निकलें
  • लगातार पानी पीते रहें
  • शिकंजी फायदेमंद साबित हो सकती है

गर्मी में देसी फ्रिज बढ़ा रहा सड़क की रौनक

भीषण गर्मी में देसी फ्रिज यानि के मटका सड़कों पर नजर आने लगा है. मटके में टोटी लगाकर उसे लोगों से हाईटेक तो बना दिया हैं. गर्मी से भले ही फ्रिज, एसी सब जवाब दे गए हों , लेकिन मटका जितनी गर्मी पड़ती है, उतना ही ठंडा पानी करता है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी:- उफ़ ये गर्मी ,,,भीषण गर्मीं ने जीना किया दूभर ,

आसमान आग उगल रहा है। धरती तप रही है। पूरे जिले के 450 से अधिक गांव में छायादार पेड़ नही है। नहर ओर तालाब सूखे हुए हैं। ऐसे हालात में पारा 45 तक पहुंच गया है। सड़कों,बाजारों,बस अड्डा से लेकर दोपहर के समय सुनसान नजारा देखने को मिल रहा है। नूंह बस अड्डा में पंखे इत्यादि के सहारे यात्री आराम फरमा रहे हैं। जानलेवा गर्मीं से बचने के लिए ठंडा खाना-पीना पड़ रहा है। तरबूज,शिकंजी,गन्ने का जूस लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। सबसे ज्यादा गर्मीं में बिजली-पानी की किल्लत रुला रही है। कुछ दिनों तक ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले दिनों में गर्मीं का सितम लोगों को रुला सकता है। महिलाएं मुंह पर कपड़े ढककर निकलने को मजबूर हैं। बच्चे हों या बड़े गर्मीं के सितम ने सबको घरों में कैद कर दिया है। गर्मीं तो कई राज्यों में सितम ढा रही है, लेकिन नूंह मेवात में इससे बचने के इंतजाम बेहद कम हैं। सुबह शाम ही बाजारों में खरीददारी के लिए लोग घरों से निकल रहे हैं। भीषण गर्मीं में गाड़ी ओर उनके एसी भी धोखा देने लगे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन बारिश के संभावना कम है। लिहाजा दोपहर के समय घरों से बाहर कम निकलें, एहतियात बरतें वर्ना गर्मीं आपकी सेहत बिगाड़ने से लेकर जान तक ले सकती है।

बाइट ;- रामसिंह
बाइट ;- दिव्या
बाइट ;- राजरानी
बाइट ;- उपासना
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Body:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी:- उफ़ ये गर्मी ,,,भीषण गर्मीं ने जीना किया दूभर ,

आसमान आग उगल रहा है। धरती तप रही है। पूरे जिले के 450 से अधिक गांव में छायादार पेड़ नही है। नहर ओर तालाब सूखे हुए हैं। ऐसे हालात में पारा 45 तक पहुंच गया है। सड़कों,बाजारों,बस अड्डा से लेकर दोपहर के समय सुनसान नजारा देखने को मिल रहा है। नूंह बस अड्डा में पंखे इत्यादि के सहारे यात्री आराम फरमा रहे हैं। जानलेवा गर्मीं से बचने के लिए ठंडा खाना-पीना पड़ रहा है। तरबूज,शिकंजी,गन्ने का जूस लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। सबसे ज्यादा गर्मीं में बिजली-पानी की किल्लत रुला रही है। कुछ दिनों तक ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले दिनों में गर्मीं का सितम लोगों को रुला सकता है। महिलाएं मुंह पर कपड़े ढककर निकलने को मजबूर हैं। बच्चे हों या बड़े गर्मीं के सितम ने सबको घरों में कैद कर दिया है। गर्मीं तो कई राज्यों में सितम ढा रही है, लेकिन नूंह मेवात में इससे बचने के इंतजाम बेहद कम हैं। सुबह शाम ही बाजारों में खरीददारी के लिए लोग घरों से निकल रहे हैं। भीषण गर्मीं में गाड़ी ओर उनके एसी भी धोखा देने लगे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन बारिश के संभावना कम है। लिहाजा दोपहर के समय घरों से बाहर कम निकलें, एहतियात बरतें वर्ना गर्मीं आपकी सेहत बिगाड़ने से लेकर जान तक ले सकती है।

बाइट ;- रामसिंह
बाइट ;- दिव्या
बाइट ;- राजरानी
बाइट ;- उपासना
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी:- उफ़ ये गर्मी ,,,भीषण गर्मीं ने जीना किया दूभर ,

आसमान आग उगल रहा है। धरती तप रही है। पूरे जिले के 450 से अधिक गांव में छायादार पेड़ नही है। नहर ओर तालाब सूखे हुए हैं। ऐसे हालात में पारा 45 तक पहुंच गया है। सड़कों,बाजारों,बस अड्डा से लेकर दोपहर के समय सुनसान नजारा देखने को मिल रहा है। नूंह बस अड्डा में पंखे इत्यादि के सहारे यात्री आराम फरमा रहे हैं। जानलेवा गर्मीं से बचने के लिए ठंडा खाना-पीना पड़ रहा है। तरबूज,शिकंजी,गन्ने का जूस लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। सबसे ज्यादा गर्मीं में बिजली-पानी की किल्लत रुला रही है। कुछ दिनों तक ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले दिनों में गर्मीं का सितम लोगों को रुला सकता है। महिलाएं मुंह पर कपड़े ढककर निकलने को मजबूर हैं। बच्चे हों या बड़े गर्मीं के सितम ने सबको घरों में कैद कर दिया है। गर्मीं तो कई राज्यों में सितम ढा रही है, लेकिन नूंह मेवात में इससे बचने के इंतजाम बेहद कम हैं। सुबह शाम ही बाजारों में खरीददारी के लिए लोग घरों से निकल रहे हैं। भीषण गर्मीं में गाड़ी ओर उनके एसी भी धोखा देने लगे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन बारिश के संभावना कम है। लिहाजा दोपहर के समय घरों से बाहर कम निकलें, एहतियात बरतें वर्ना गर्मीं आपकी सेहत बिगाड़ने से लेकर जान तक ले सकती है।

बाइट ;- रामसिंह
बाइट ;- दिव्या
बाइट ;- राजरानी
बाइट ;- उपासना
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Last Updated : Jun 2, 2019, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.