नूंह: जिले में भीषण गर्मी का सितम जारी है. जिले में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. भीषण गर्मी को देखते हुए लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं. बाजारों में भीड़ ना के बराबर है. लोग तरबूज, शिकंजी, गन्ने का जूस पीकर गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अभी इस गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन बारिश की संभावना कम है. लिहाजा दोपहर के समय घरों से बाहर कम निकलें, एहतियात बरतें वर्ना गर्मी आपकी सेहत बिगाड़ने से लेकर जान तक ले सकती है.
गर्मी से बचने के लिए आज़माएं ये टिप्स
- तरल पदार्थों का ज्यादा इस्तेमाल करें
- दोपहर को घर से बाहर न निकलें
- तरबूज़ जैसे मौसमी फल खायें
- गन्ने का जूस बेहद लाभदायक हो सकता है
- घर से बाहर सर पर कोई कपड़ा डालकर ही निकलें
- लगातार पानी पीते रहें
- शिकंजी फायदेमंद साबित हो सकती है
गर्मी में देसी फ्रिज बढ़ा रहा सड़क की रौनक
भीषण गर्मी में देसी फ्रिज यानि के मटका सड़कों पर नजर आने लगा है. मटके में टोटी लगाकर उसे लोगों से हाईटेक तो बना दिया हैं. गर्मी से भले ही फ्रिज, एसी सब जवाब दे गए हों , लेकिन मटका जितनी गर्मी पड़ती है, उतना ही ठंडा पानी करता है.