नूंह: लॉकडाउन के दौरान नूंह पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. बताया जा रहा है कि अपराध पर काबू करने के लिए तावडू अपराध शाखा के प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. अपराध शाखा की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि अपराधी एटीएम चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार चल रहा था. वहीं अपराध शाखा ने अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. प्रदेश में एक तरफ कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे समय में एक अपराधी का पकड़ा जाना राहत भरी खबर है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 15 अप्रैल को मुखबिर द्वारा जानकरी मिली थी. जिसके बाद एएसआई राकेश कुमार प्रभारी सीआईए के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई. मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान नूंह-तावडू रोड सीलखो गांव टी प्वाइंट के नजदीक हवलदार संदीप के नेतृत्व में नियामत खान पुत्र खान मोहम्मद निवासी रायपुर को अवैध हथियार देसी कट्टा 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके खिलाफ मुकदमा धारा 188, 269, 270 आईपीसी एंड 25, 54, 59 थाना तावडू में दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः- एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट पर आर्थिक संकट! व्यापारियों की बढ़ी परेशानी
बताया जा रहा है कि नियामत खान को गिरफ्तार करने के बाद गहनता से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि नियामत खान ने फरीदाबाद में भी अपने साथियों के साथ मिलकर एटीएम मशीन काटने की 4 वारदातों को अंजाम देनी की बात कबूली है. नियामत खान को गिरफ्तार करने के लिए फरीदाबाद पुलिस को काफी समय से तलाश थी. अपराधी से और गहनता से पूछताछ की जा रही है.