नूंह: वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल पिनगवां प्रांगण में 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. समारोह में शरती जैन ने ध्वजारोहण किया. इसके अलावा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सरपंच संजय सिंगला ,जिला पार्षद जान मोहम्मद सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया. गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली छात्र - छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.
सरपंच संजय सिंगला ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा की गणतंत्र दिवस समारोह जिन महान शख्सियतों की वजह से मनाने का अवसर मिला है , उनको आज के दिन हम याद कर रहे हैं. इस मुल्क का संविधान बेहद खूबसूरत है. इस मुल्क में सभी को समान अधिकार दिए गए हैं . जिनकी वजह से आज यह गणतंत्र दिवस समारोह मनाने का अवसर मिल रहा है. उन वीर शहीदों, महान स्वतंत्रता सेनानियों को भी हमें आज के दिन नमन करते हुए याद करना चाहिए .
'संविधान बहुत खूबसूरती के साथ लिखा'
संजय सिंगला ने कहा की गणतंत्र दिवस देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान के निर्माता थे और उनके साथ बहुत सी महान हस्तियों ने संविधान बहुत खूबसूरती के साथ लिखा था. आज ही के दिन सन1950 में इसे लागू किया गया था.
अध्यापकगणों को किया सम्मानित
सरपंच संजय सिंगला एवं जिला पार्षद जान मोहम्मद ने राजकीय प्राइमरी कन्या स्कूल के रास्ता निर्माण के लिए अपनी तरफ से इस अवसर पर पांच लाख रुपये की राशि देने का ऐलान किया. जिसका छात्र - छात्राओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया. सरपंच संजय सिंगला के अलावा जिला पार्षद जान मोहम्मद व अध्यापक समाज, समाजसेवियों ,पत्रकारों ,सर्व जातीय विवाह समिति के सदस्यों के अलावा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एवं प्रस्तुति देने वाले छात्र - छात्राओं को प्रमाण पत्र भेंट किए. बेहतरीन कार्य करने वाले अध्यापकगणों को भी समारोह में सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़े- 71वां गणतंत्र दिवस: हिसार के महावीर स्टेडियम में जिला उपायुक्त ने फहराया तिरंगा