ETV Bharat / state

नूंह: मुर्गों की लड़ाई का खेल रोकने गई पुलिस पर सट्टेबाजों ने किया हमला, दो घायल - पुन्हाना पुलिस सट्टेबाजों हमला

नूंह के गांव लहरवाड़ी में सट्टेबाजों ने पुलिस पर हमला कर दिया. दरअसल पुलिस मुर्गों को लड़ाई को रोकने गई थी. पुलिस को सूचना मिली थी की लहरवाड़ी गांव में लोग मुर्गों की लड़ाई पैसा लगाते हैं. जब पुलिस इसको रोकने गई तो वहां के लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. इस हमले दो पुलिसकर्मी घायल हो गए है.

speculators attack police to stop game cock fighting in nuh
मुर्गो की लड़ाई
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 5:37 PM IST

नूंह: जिले में मुर्गो की लड़ाई का खेल रोकने गई पुलिस पर सट्टेबाजों ने पत्थराव शुरू कर दिया. इस हमले में पुन्हाना पुलिस के दो जवान घायल हो गए है और दो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. इस मामले में पुलिस किसी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है.

सट्टेबाजों ने पुलिस पर किया हमला

पुन्हाना विधानसभा के लहरवाड़ी गांव में मुर्गो को लड़ाने का मैदान देखते ही देखते जंग का मैदान बन गया. मुर्गों की लड़ाई में पुलिस के दखल से वहां के दर्शक और सट्टेबाज आगबबूला हो गए. मुर्गों की लड़ाई तो रूक गई, लेकिन परेशान दर्शकों ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिए. इस हमले में पुलिस किसी आरोपी को नहीं पकड़ सकी है, लेकिन दो बाइक और दो लग्जरी कार बरामद करने में कामयाब हो गई.

मुर्गों की लड़ाई का खेल रोकने गई पुलिस पर सट्टेबाजों ने किया हमला, देखें वीडियो

खेला जा रहा था सट्टा

आपको बता दें कि इस जगह पर मुर्गों को लड़ाकर जुआ-सट्टा खेला जाता है. इस जुए-सट्टे रोकने के लिए पुलिस गई थी. जुआ खेल रहे लोगों ने ही पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. जुआरियों ने पथराव के बाद एक पुलिस कर्मी की वर्दी तक फाड़ डाली. पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. घटना के दौरान दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पुन्हाना पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल करा दिया है.

मुर्गों की लड़ाई रोकने गई थी पुलिस

पुन्हाना पुलिस ने दो दर्जन नामजद आरोपियों के साथ लगभग 250 अन्य अज्ञाक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने अन्य धारदार हथियारों, लाठी-डंडों से हमला किया. घायल पुलिसकर्मियों का नाम हेड कांस्टेबल गुलाब और धर्मेन्द्र है. हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र की वर्दी भी फाड़ डाली.

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

पुन्हाना थाना प्रभारी रामदयाल ने बताया कि फिलहाल मामले में आरोपी भूरा, रत्ती, रफीक, अरशद, रहीम, इरफान, हाकम, इमरान, इन्नूस, नासिर, हकीकत, बूचा, सलीम, मुस्ताक सहित लगभग 250 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 148, 149, 324, 333, 353, 307, 506, 186, 13-3-67 और गेम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है.

ऐसे लगाते हैं सट्टेबाज सट्टा

आपको बता दें कि नूंह में बड़े पैमाने पर मुर्गों की लड़ाई का खेल चलता है. जिले के गांव लहरवाड़ी में मुर्गो को लड़ाने का खेल बड़े पैमाने पर होता है. जिसमें आसपास गांवों सहित अन्य जिलों और अन्य राज्यों सहित दूर-दराज के लोग लगजरी गाड़ियों में आकर दांव लगाते हैं. बताया जाता है कि दांव लाखों रूपये तक के लगाए जाते हैं. खेल को देखने के लिए मौके पर हजारों की भीड़ भी मौजूद होती है. यह खेल गांव से अलग जंगलों में खेला जाता है, जहां पुलिस को पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रविवार को भी लगभग दो हजार लोगों की भीड़ मौजूद थी.

नूंह: जिले में मुर्गो की लड़ाई का खेल रोकने गई पुलिस पर सट्टेबाजों ने पत्थराव शुरू कर दिया. इस हमले में पुन्हाना पुलिस के दो जवान घायल हो गए है और दो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. इस मामले में पुलिस किसी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है.

सट्टेबाजों ने पुलिस पर किया हमला

पुन्हाना विधानसभा के लहरवाड़ी गांव में मुर्गो को लड़ाने का मैदान देखते ही देखते जंग का मैदान बन गया. मुर्गों की लड़ाई में पुलिस के दखल से वहां के दर्शक और सट्टेबाज आगबबूला हो गए. मुर्गों की लड़ाई तो रूक गई, लेकिन परेशान दर्शकों ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिए. इस हमले में पुलिस किसी आरोपी को नहीं पकड़ सकी है, लेकिन दो बाइक और दो लग्जरी कार बरामद करने में कामयाब हो गई.

मुर्गों की लड़ाई का खेल रोकने गई पुलिस पर सट्टेबाजों ने किया हमला, देखें वीडियो

खेला जा रहा था सट्टा

आपको बता दें कि इस जगह पर मुर्गों को लड़ाकर जुआ-सट्टा खेला जाता है. इस जुए-सट्टे रोकने के लिए पुलिस गई थी. जुआ खेल रहे लोगों ने ही पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. जुआरियों ने पथराव के बाद एक पुलिस कर्मी की वर्दी तक फाड़ डाली. पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. घटना के दौरान दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पुन्हाना पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल करा दिया है.

मुर्गों की लड़ाई रोकने गई थी पुलिस

पुन्हाना पुलिस ने दो दर्जन नामजद आरोपियों के साथ लगभग 250 अन्य अज्ञाक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने अन्य धारदार हथियारों, लाठी-डंडों से हमला किया. घायल पुलिसकर्मियों का नाम हेड कांस्टेबल गुलाब और धर्मेन्द्र है. हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र की वर्दी भी फाड़ डाली.

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

पुन्हाना थाना प्रभारी रामदयाल ने बताया कि फिलहाल मामले में आरोपी भूरा, रत्ती, रफीक, अरशद, रहीम, इरफान, हाकम, इमरान, इन्नूस, नासिर, हकीकत, बूचा, सलीम, मुस्ताक सहित लगभग 250 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 148, 149, 324, 333, 353, 307, 506, 186, 13-3-67 और गेम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है.

ऐसे लगाते हैं सट्टेबाज सट्टा

आपको बता दें कि नूंह में बड़े पैमाने पर मुर्गों की लड़ाई का खेल चलता है. जिले के गांव लहरवाड़ी में मुर्गो को लड़ाने का खेल बड़े पैमाने पर होता है. जिसमें आसपास गांवों सहित अन्य जिलों और अन्य राज्यों सहित दूर-दराज के लोग लगजरी गाड़ियों में आकर दांव लगाते हैं. बताया जाता है कि दांव लाखों रूपये तक के लगाए जाते हैं. खेल को देखने के लिए मौके पर हजारों की भीड़ भी मौजूद होती है. यह खेल गांव से अलग जंगलों में खेला जाता है, जहां पुलिस को पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रविवार को भी लगभग दो हजार लोगों की भीड़ मौजूद थी.

Intro:मुर्गो की लड़ाई का खेल रोकने गई पुन्हाना पुलिस पर हमला।
पुलिस की गाडी क्षतिग्रस्त, दो जवान घायल।
संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- मुर्गों की लड़ाई में कूद पड़े पुलिस और दर्शक , खूब चले पत्थर
पुन्हाना विधानसभा के लहरवाड़ी गांव में मुर्गो को लड़ाने का मैदान देखते ही देखते जंग का मैदान बन गया। खाकी की दखल से मुर्गा की लड़ाई तो रुक गई , लेकिन खाकी और दर्शकों के बीच खूब घमासान हुआ। पुलिस किसी आरोपी को तो नहीं पकड़ सकी , लेकिन दो बाइक - दो लग्जरी कार बरामद करने में कामयाब हो गई। ये कामयाबी दो जवानों के सर से खून बहने यानि चोटिल होने के बाद मिली। पुन्हाना थाना क्षेत्र में दो दिन में दो अलग - अलग घटनाओं में खाकी की पिटाई हुई है। जिससे पुलिस जवानों में अंदर ही अंदर नाराजगी देखने को मिल रही है।
मुर्गों को लड़ाकर जुआ - सट्टा खेल रोकना पुलिस को रविवार को भारी पड़ गया। जुआरियों ने न केवल पुलिस पर पथराव किया, बल्कि एक पुलिस कर्मी की वर्दी तक फाड़ डाली। पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई । घटना के दौरान दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल भी हो गए। घटना के बाद पुन्हाना पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराकर दो दर्जन नामजद आरोपियों के साथ लगभग 250 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मौके से दो गाड़ी व दो मोटरसाईकिल बरामद की हैं। बाइक और गाड़ियां किसकी हैं , पुलिस विभाग इसकी जांच में जुटा हुआ है। Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम पुन्हाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव लहरवाड़ी में मुर्गो की लड़ाई कराकर जीत - हार पर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। जिस पर पुन्हाना पुलिस ने गांव लहरवाड़ी के जंगलों में रेड़ मारी। रेड़ मारते ही मुर्गो को लड़ाने वाले मुर्गो को लेकर भागने लगे। जिस पर पुन्हाना पुलिस के जवान गुलाब ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। इतना देखते ही जुआ खेलने वाले लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस के अनुसार भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने उन पर फरसे व अन्य धारदार हथियारों, लाठी - डंडों से हमला किया , खबर यह भी मिल रही की भीड़ ने अपने आप को पुलिस से घिरता देख पथराव भी किया । जिसमें हेड़ कांस्टेबल गुलाब व धर्मेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा हेड़ कांस्टेबल धर्मेन्द्र की वर्दी भी फाड़ डाली। हमले के दौरान पुन्हाना पुलिस की सरकारी गाड़ी के शीशे भी टूट गए।
पुन्हाना थाना प्रभारी रामदयाल ने बताया कि फिलहाल मामले में आरोपी भूरा, रत्ती, रफीक, अरशद, रहीम, इरफान, हाकम, इमरान, इन्नूस, नासिर, हकीकत, बूचा, सलीम, मुस्ताक सहित लगभग 250 लोगों के खिलाफ भादस की धारा 148, 149, 324, 333, 353, 307, 506, 186, 13-3-67 गेम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है । अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बड़े पैमाने पर चल रहा था मुर्गों का खेल :- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव लहरवाड़ी में मुर्गो को लड़ाने का खेल बड़े पैमाने पर होता है। जिसमें आस - पास गांवों सहित अन्य जिलों व अन्य राज्यों सहित दूर - दराज के लोग लगजरी गाड़ियों में आकर दांव लगाते हैं। सूत्रों की मानें तो दांव लाखों रूपये तक के लगाए जाते हैं। खेल को देखने के लिए मौके पर हजारों की भीड़ भी मौजूद होती है। यह खेल गांव से अलग जंगलों में खेला जाता है। जहां पुलिस को पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रविवार को भी लगभग दो हजार लोगों की भीड़ मौजूद थी।

बेजुबान हो जाते खूनमखान ;- मुर्गा जितना लड़ाकू - ताकतवर और फुर्तीला होता है। उसकी जंग पर उतना ही बड़ा इनाम रखा जाता है। मुर्गों को पहलवानों की तरह उनके मालिक ट्रेंड ही नहीं करते बल्कि महंगी से महंगी वस्तु खिलाते हैं। उसी ताकतवर वस्तु को खाने के बाद मुर्गा लड़ाई में एक - दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं। जब तक कोई मुर्गा हार नहीं मान लेता या जान बचाने के लिए मैदान नहीं छोड़ता तब तक उस बेजुबान को लोगों का मनोरंजन और मालिक की जेब करने के लिए लड़ना पड़ता है। मुर्गे के केस से , आंखों से खून तक टपकता रहता है। कई बार तो मुर्गों की लड़ाई में उनकी आंख तक फूट जाती हैं , लेकिन इंसान को उतना ही मजा आता है , जितना मुर्गा लड़ावना या ताकतवर होता है। कई तमाशबीनों को भी मुर्गों की लड़ाई देखने लहरवाड़ी गांव जाना महंगा पड़ सकता है। नूह जिले में मुर्गों की लड़ाई पर शर्त लगाना कोई ने बात नहीं है , इसी क्षेत्र में कई वर्षों से अलग - अलग गांवों में मुर्गों की लड़ाई के नाम पर जुआ - सट्टा का कारोबार खूब फल - फूल रहा है और बेजुबानों की जान पर बन आती है।

Conclusion:बाइट ;- रामदयाल थाना प्रभारी पुन्हाना
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.