ETV Bharat / state

नूंह: शख्स को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बाकी आरोपियों की तलाश जारी - nuh news

2 जनवरी को फायर करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि कुछ बदमाशों ने अकबरपुर रोड पर फायरिंग कर दी थी.

shooting person arrested in nuh
पुलिस
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 10:19 PM IST

नूंह: 2 जनवरी को अकबरपुर रोड पर फायर करने वाले इमरान नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि दो जनवरी को कुछ युवक अपनी महिला दोस्तों के पास स्कॉर्पियो में बैठकर आए थे.

गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उस दिन देर शाम कुछ अज्ञात युवक गाड़ी में सवार होकर महिलाओ के पास आये और रोज की तरह मेहफिल सजाने लगे. ये देखकर सिराजुद्दीन नाम के युवक ने उन लोगों को टोका तो उन्होंने उस फायर कर दिया. इस घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जुटने लगे तो बदमाश गाड़ी छोड़कर जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए.

शख्स को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी पकड़ा, देखें वीडियो

बाल-बाल बचा था व्यक्ति

उसी दौरान नमाज पढ़कर घर लौट रहे अशफाक ने भाग रहे एक बदमाश को रोकने की कोशिश की तो, बदमाश ने उस पर भी गोली चला दी थी. गनीमत रही कि गोली उसके हाथ में लगी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि पांच लोग सवार होकर आए थे. जिन्होंने एक व्यक्ति को गोली मारी. पुलिस ने स्कॉर्पियों की गाड़ी को बरामद किया है.

ये भी जाने- सिरसा: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने फल और सब्जी गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन किया

महिलाओं के नाम भी सामने आ चुके है, जो गलत धंधों में शामिल है. घायल व्यक्ति के बारे में एसएचओ चंद्रभान पिनगवां ने बताया कि अभी हाथ मे लगी गोली का ऑपरेशन नही हुआ है, लेकिन नलहड़ मेडिकल कालेज में घायल शख्स को भर्ती करवा दिया है.

नूंह: 2 जनवरी को अकबरपुर रोड पर फायर करने वाले इमरान नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि दो जनवरी को कुछ युवक अपनी महिला दोस्तों के पास स्कॉर्पियो में बैठकर आए थे.

गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उस दिन देर शाम कुछ अज्ञात युवक गाड़ी में सवार होकर महिलाओ के पास आये और रोज की तरह मेहफिल सजाने लगे. ये देखकर सिराजुद्दीन नाम के युवक ने उन लोगों को टोका तो उन्होंने उस फायर कर दिया. इस घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जुटने लगे तो बदमाश गाड़ी छोड़कर जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए.

शख्स को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी पकड़ा, देखें वीडियो

बाल-बाल बचा था व्यक्ति

उसी दौरान नमाज पढ़कर घर लौट रहे अशफाक ने भाग रहे एक बदमाश को रोकने की कोशिश की तो, बदमाश ने उस पर भी गोली चला दी थी. गनीमत रही कि गोली उसके हाथ में लगी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि पांच लोग सवार होकर आए थे. जिन्होंने एक व्यक्ति को गोली मारी. पुलिस ने स्कॉर्पियों की गाड़ी को बरामद किया है.

ये भी जाने- सिरसा: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने फल और सब्जी गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन किया

महिलाओं के नाम भी सामने आ चुके है, जो गलत धंधों में शामिल है. घायल व्यक्ति के बारे में एसएचओ चंद्रभान पिनगवां ने बताया कि अभी हाथ मे लगी गोली का ऑपरेशन नही हुआ है, लेकिन नलहड़ मेडिकल कालेज में घायल शख्स को भर्ती करवा दिया है.

Intro:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- शख्स को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी पकड़ा , बाकि आरोपी भी जल्द होंगे अरेस्ट
करीब पांच दिन पहले पिनगवां कस्बे के अकबरपुर रोड पर दो फायर करने के बाद ढाणा मार्ग पर भाग रहे बदमाश द्वारा शख्स को हाथ मे गोली मारने वाले मुख्य आरोपी की पुलिस ने गिरफ्तारी उसके घर से कर ली है। बदमाश से पूछताछ में पता चला कि वो संदिग्ध गतिविधियों में शामिल अपनी महिला दोस्तों के पास स्कॉर्पियो में बैठकर पांच लोग आए थे , जिनमें तीन धुनेला गांव के रहने वाले थे तो दो झिमरावट गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने मकान मालिक , महिलाओं के अलावा बदमाशों के सभी नामों की पड़ताल कर ली है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई हुई है। जल्दी ही बदमाशों को साइबर टीम की मदद से पकड़ लिया जाएगा। Body:गुरुवार देर शाम अकबरपुर मार्ग के समीप पिनगवां कस्बे में रह रही कुछ महिलाओं के पास गाड़ी में सवार अज्ञात लोग आये और रोजाना की तरफ महफ़िल सजने लगी। नंगा नाच देखकर सिराजुद्दीन पुत्र नूरुद्दीन निवासी पिनगवां ने बदमाशों - महिलाओं को टोका तो उस पर सीधे फायर दाग दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास में बसे लोग घटनास्थल पर जुटने लगे तो बदमाश गाड़ी छोड़कर जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। उसी दौरान नमाज पढ़कर करीब आठ बजे अपने घर लौट रहे अशफाक पुत्र बशीर निवासी पिनगवां उम्र करीब 50 वर्ष ने भाग रहे एक बदमाश को शोर सुनकर रोकने की कोशिश की तो , बदमाश ने गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली हाथ में लगी , वर्ना जान भी जा सकती थी। गोली ढाणा मार्ग पर मारी गई , जहां शुक्रवार तक भी काफी खून जमा दिखाई दिया। घटनास्थल पर एकत्रित हुई भीड़ ने गुस्से में गाड़ी के शीशे वगैरह तोड़ दिए। मामले की सूचना पिनगवां पुलिस को मिली तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी नंबर एचआर 26 बीएक्स 0096 को बरामद कर लिया। पुलिस ने खून के नमूने भी लिए। एसएचओ चंद्रभान पिनगवां ने बताया कि पांच लोग सवार होकर आए थे। जिन्होंने एक व्यक्ति को गोली मार दी। । जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी होगी। एसएचओ पिनगवां के मुताबिक जो स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस ने पकड़ी है , उसका मालिक सहाबुद्दीन पुत्र हरीखां निवासी धुनेला है।
किस - किस ने दिया वारदात को अंजाम :- चंद्रभान एसएचओ पिनगवां ने बताया कि गत 2 जनवरी को स्कॉर्पियो में इममु उर्फ इमरान पुत्र अय्यूब निवासी धुनेला हालाबाद पिनगवां , जिसको पकड़ा जा चुका है और मुख्य आरोपी है। गोली इममु ने ही चलाई थी। इसके अलावा अकबर पुत्र सहाबुद्दीन निवासी धुनेला जो स्कॉर्पियो मालिक का बेटा है। बिल्ला पुत्र नुम्मा निवासी धुनेला , मुल्ली पुत्र मोजी निवासी झिमरावट , राहुल पुत्र रुक्कू निवासी झिमरावट शामिल थे। महिलाओं के नाम भी सामने आ चुके हैं , जो गलत धंधों में शामिल हैं। घायल व्यक्ति के बारे में एसएचओ चंद्रभान पिनगवां ने बताया कि अभी हाथ मे लगी गोली का ऑपरेशन नही हुआ है ,लेकिन नलहड़ मेडिकल कालेज में भर्ती घायल शख्स की जान को खतरा नही है।

Conclusion:बाइट ;- चंद्रभान एसएचओ पिनगवां
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.