ETV Bharat / state

नूंह के SDM दीपक बने हाफ आयरनमैन और युवा IAS, 620 अधिकारियों को पछाड़कर जीता खिताब - फिट इंडिया कैंपेन

नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका के एसडीएम दीपक बाबूलाल हाफ आयरनमैन और यंगेस्ट IAS बने. कोरोना काल में टली प्रतियोगिता लंबे समय के बाद हुई और दीपक बाबूलाल ने दुनियाभर के 600 से ज्यादा अधिकारियों को पछाड़ कर खिताब अपने नाम किया.

Delhi Mumbai Expressway
नूंह के SDM दीपक बने हाफ आयरनमैन और युवा IAS, 620 अधिकारियों को पछाड़कर जीता खिताब
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 2:23 PM IST

नूंह- कामयाबी का जुनून निश्चित ही बड़ी सफलता का बड़ा कारण होता है. जरा सोचिए !सुबह से शाम तक जिन अधिकारियों के पास जनता की सुनवाई से लेकर फाइलों तक से निपटने के लिए समय की कमी का अभाव हो और उसके बावजूद भी कोई अधिकारी दुनियाभर के लिए मिसाल बन जाए तो उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है.

नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल(Firozpur jhirka upmandal) के एसडीएम दीपक बाबूलाल ने दुनियाभर में मिसाल कायम की है. देश के सबसे पिछड़े जिलों में नूंह के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के एसडीएम दीपक बाबूलाल ने दुनियाभर में नूंह जिले का ही नहीं बल्कि हरियाणा का भी नाम रोशन किया है. एसडीएम दीपक ने गोवा में आयोजित एक दिवसीय प्रतियोगिता में हाफ आयरनमैन और सबसे युवा आईएएस (Youngest iron man sdm Deepak baabulal) का खिताब जीता है.

एसडीएम दीपक ने बताया की उनके दोस्त अभिनव गोपाल एसडीएम कानपुर सदर यूपी केडर ने भी बेहरतरीन प्रदर्शन किया है. इस प्रतियोगिता में पहली बार आईएएस अधिकारियों ने शिरकत की और एसडीएम दीपक बाबूलाल ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हाफ आयरनमैन और सबसे युवा IAS बने दीपक बाबूलाल करवा एसडीएम फिरोजपुर झिरका को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं फिरोजपुर झिरका शहर के लोगों ने भी एसडीएम को शॉल और फूल देकर सम्मानित किया

कौन है दीपक बाबूलाल: मुंबई में जन्मे राजस्थान के नागौर जिले के दीपक बाबूलाल करवा की उम्र महज 30 साल है.वो 2020 IAS बैच के अधिकारी हैं. उन्ही के बैच के अभिवन गोपाल और उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही करीब 2 साल पहले IIT मद्रास में स्विमिंग, साइकलिंग तथा रेस की प्रैक्टिस शुरू की थी. उसके बाद से दोनों अधिकारियों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पीएम नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया मुहिम को भी बल दिया. दीपक और उनके दोस्त अभिनव आईएएस की कामयाबी की चर्चा देशभर में हो रही है.

कहां और कब हुई प्रतियोगिता: 13 नवंबर 2020 को एक दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें 70.3 स्विमिंग, साइकलिंग तथा रेस के क्षेत्र में उन्होंने तकरीबन 8:30 घंटे की इस प्रतियोगिता में बेहरतरीन प्रदर्शन कर मुकाम हासिल किया. एसडीएम दीपक बाबूलाल करवा फिरोजपुर झिरका ने कहा कि अभी वो हाफ आयरनमैन की उपाधि क पहुंच पाए हैं. अब ये दोनों दोस्त फुल आयरनमैन बनने के लिए कजाकिस्तान जाने की तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि आगे भी उनकी प्रैक्टिस यूं ही जारी रहेगी.

कड़ी मेहनत रंग लाई:साथ ही दीपक बाबूलाल करवा आईएएस ने कहा कि दो साल पहले पढ़ाई के साथ-साथ उन्होने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की है और आगे भी उनकी प्रैक्टिस जारी है. सुबह के समय वह करीब डेढ़ घंटे का समय प्रैक्टिस के लिए निकालते हैं और छुट्टी के दिन उस समय में बढ़ोतरी कर पसीना बहा लेते हैं. साथ ही इतनी कड़ी मेहनत करने के लिए उनका खानपान पर भी विशेष ध्यान रहता है ताकि पूरी एनर्जी के साथ प्रैक्टिस कर सके और बेहतर मुकाम हासिल कर आगे बढ़ते रहें.

देशभर के अधिकारियों ने लिया हिस्सा: बता दें कि इस प्रतियोगिता में IAS, IPS, IRS इत्यादि तकरीबन 620 अधिकारियों ने भाग लिया था. जिसमें दीपक बाबूलाल को युवा IAS का खिताब मिला है. फिरोजपुर झिरका एसडीएम इन दिनों दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर साइकिलिंग की प्रैक्टिस करते हैं. उन्होंने कहा कि पूरी तरह से आयरनमैन का खिताब लेने के लिए उन्हें और कड़ी मेहनत की जरूरत है, बतौर एसडीएम कामकाज संभालने के बाद भी उनको अब अभ्यास करने की आदत बन चुकी है और यही आदत उन्हें आगे ले जा रही है,

कोरोना के बाद अब हुई प्रतियोगिता: दीपक बाबूलाल करवा एसडीएम ने खास बातचीत के दौरान कहा कि कोई भी अधिकारी गोवा में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में आवेदन कर सकता है. तकरीबन 28000 रुपए से इसकी एंट्री फीस शुरू होती है. उन्होंने कहा कि सिर्फ अधिकारी ही इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं, लेकिन कोरोना काल के चलते वर्ष 2020 तथा वर्ष 2021 में यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो सकी थी. इस साल कोरोना महामारी कम हुई तो यह प्रतियोगिता 2022 में आयोजित हुई. जिसमें उन्होंने अपनी मेहनत व लगन के दम पर यह मुकाम हासिल कर लिया

नूंह- कामयाबी का जुनून निश्चित ही बड़ी सफलता का बड़ा कारण होता है. जरा सोचिए !सुबह से शाम तक जिन अधिकारियों के पास जनता की सुनवाई से लेकर फाइलों तक से निपटने के लिए समय की कमी का अभाव हो और उसके बावजूद भी कोई अधिकारी दुनियाभर के लिए मिसाल बन जाए तो उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है.

नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल(Firozpur jhirka upmandal) के एसडीएम दीपक बाबूलाल ने दुनियाभर में मिसाल कायम की है. देश के सबसे पिछड़े जिलों में नूंह के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के एसडीएम दीपक बाबूलाल ने दुनियाभर में नूंह जिले का ही नहीं बल्कि हरियाणा का भी नाम रोशन किया है. एसडीएम दीपक ने गोवा में आयोजित एक दिवसीय प्रतियोगिता में हाफ आयरनमैन और सबसे युवा आईएएस (Youngest iron man sdm Deepak baabulal) का खिताब जीता है.

एसडीएम दीपक ने बताया की उनके दोस्त अभिनव गोपाल एसडीएम कानपुर सदर यूपी केडर ने भी बेहरतरीन प्रदर्शन किया है. इस प्रतियोगिता में पहली बार आईएएस अधिकारियों ने शिरकत की और एसडीएम दीपक बाबूलाल ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हाफ आयरनमैन और सबसे युवा IAS बने दीपक बाबूलाल करवा एसडीएम फिरोजपुर झिरका को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं फिरोजपुर झिरका शहर के लोगों ने भी एसडीएम को शॉल और फूल देकर सम्मानित किया

कौन है दीपक बाबूलाल: मुंबई में जन्मे राजस्थान के नागौर जिले के दीपक बाबूलाल करवा की उम्र महज 30 साल है.वो 2020 IAS बैच के अधिकारी हैं. उन्ही के बैच के अभिवन गोपाल और उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही करीब 2 साल पहले IIT मद्रास में स्विमिंग, साइकलिंग तथा रेस की प्रैक्टिस शुरू की थी. उसके बाद से दोनों अधिकारियों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पीएम नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया मुहिम को भी बल दिया. दीपक और उनके दोस्त अभिनव आईएएस की कामयाबी की चर्चा देशभर में हो रही है.

कहां और कब हुई प्रतियोगिता: 13 नवंबर 2020 को एक दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें 70.3 स्विमिंग, साइकलिंग तथा रेस के क्षेत्र में उन्होंने तकरीबन 8:30 घंटे की इस प्रतियोगिता में बेहरतरीन प्रदर्शन कर मुकाम हासिल किया. एसडीएम दीपक बाबूलाल करवा फिरोजपुर झिरका ने कहा कि अभी वो हाफ आयरनमैन की उपाधि क पहुंच पाए हैं. अब ये दोनों दोस्त फुल आयरनमैन बनने के लिए कजाकिस्तान जाने की तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि आगे भी उनकी प्रैक्टिस यूं ही जारी रहेगी.

कड़ी मेहनत रंग लाई:साथ ही दीपक बाबूलाल करवा आईएएस ने कहा कि दो साल पहले पढ़ाई के साथ-साथ उन्होने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की है और आगे भी उनकी प्रैक्टिस जारी है. सुबह के समय वह करीब डेढ़ घंटे का समय प्रैक्टिस के लिए निकालते हैं और छुट्टी के दिन उस समय में बढ़ोतरी कर पसीना बहा लेते हैं. साथ ही इतनी कड़ी मेहनत करने के लिए उनका खानपान पर भी विशेष ध्यान रहता है ताकि पूरी एनर्जी के साथ प्रैक्टिस कर सके और बेहतर मुकाम हासिल कर आगे बढ़ते रहें.

देशभर के अधिकारियों ने लिया हिस्सा: बता दें कि इस प्रतियोगिता में IAS, IPS, IRS इत्यादि तकरीबन 620 अधिकारियों ने भाग लिया था. जिसमें दीपक बाबूलाल को युवा IAS का खिताब मिला है. फिरोजपुर झिरका एसडीएम इन दिनों दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर साइकिलिंग की प्रैक्टिस करते हैं. उन्होंने कहा कि पूरी तरह से आयरनमैन का खिताब लेने के लिए उन्हें और कड़ी मेहनत की जरूरत है, बतौर एसडीएम कामकाज संभालने के बाद भी उनको अब अभ्यास करने की आदत बन चुकी है और यही आदत उन्हें आगे ले जा रही है,

कोरोना के बाद अब हुई प्रतियोगिता: दीपक बाबूलाल करवा एसडीएम ने खास बातचीत के दौरान कहा कि कोई भी अधिकारी गोवा में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में आवेदन कर सकता है. तकरीबन 28000 रुपए से इसकी एंट्री फीस शुरू होती है. उन्होंने कहा कि सिर्फ अधिकारी ही इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं, लेकिन कोरोना काल के चलते वर्ष 2020 तथा वर्ष 2021 में यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो सकी थी. इस साल कोरोना महामारी कम हुई तो यह प्रतियोगिता 2022 में आयोजित हुई. जिसमें उन्होंने अपनी मेहनत व लगन के दम पर यह मुकाम हासिल कर लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.