ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण रोजेदारों को नहीं मिल रहा खजूर, जानें क्यों है खास - khajoor fruit ramdan

रमजान के पवित्र महीने में खजूर की खास अहमियत है. ज्यादातर रोजेदार खजूर खाकर ही इफ्तार करते हैं, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण खजूर मिलने में काफी परेशानी हो रही है.

Rojedars are not getting dates due to lockdown in nuh
Rojedars are not getting dates due to lockdown in nuh
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 5:22 PM IST

Updated : May 23, 2020, 7:13 PM IST

नूंह: बाजार में वैसे तो एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व गुणों से भरपूर फल रमजान के महीने से लेकर कभी भी मिल जाएंगे, लेकिन रमजान के पवित्र महीने में खजूर का कोई जवाब नहीं है. उलेमाओं के मुताबिक खजूर से रोजा इफ्तार करना नबी पाक की सुन्नत है.

मुफ्ती मोहम्मद रफीक ने पत्रकारों को बताया कि खजूर तमाम फलों में विटामिन व गुणों से भरा हुआ होता है. ये चीज किसी भी दूसरे फल में नहीं है. पूरे दिन भूखा-प्यासा रहने वाला रोजेदार जब खजूर के साथ पानी पी लेता है, तो उसकी दिन भर की थकान और कमजोरी अल्लाह खत्म कर देते हैं.

अल्लाह ने इस फल में खास चीज दी है. उन्होंने कहा कि खजूर के अंदर सबसे ज्यादा प्रोटीन मौजूद है. दुनिया भर में रोजेदार वैसे तो तरह-तरह के व्यंजन खाकर अपना रोजा इफ्तार करते हैं, लेकिन खजूर सऊदी अरब में सबसे ज्यादा पैदा होता है और इसकी कोई एक वैरायटी नहीं बल्कि दर्जनों वैरायटी है.

रोजेदार रोजा इफ्तार करने के समय महंगे से महंगा एंव गुणों से भरपूर खजूर खरीद कर ही रोजा इफ्तार करता है, लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से बाजारों में खजूर कम दिखाई दे रहा है. फलों की दुकानों पर खजूर की कई वैरायटी रोजेदारों को अपनी ओर आकर्षित करती थी, जो इस बार देखने को नहीं मिल रही है.

नूंह: बाजार में वैसे तो एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व गुणों से भरपूर फल रमजान के महीने से लेकर कभी भी मिल जाएंगे, लेकिन रमजान के पवित्र महीने में खजूर का कोई जवाब नहीं है. उलेमाओं के मुताबिक खजूर से रोजा इफ्तार करना नबी पाक की सुन्नत है.

मुफ्ती मोहम्मद रफीक ने पत्रकारों को बताया कि खजूर तमाम फलों में विटामिन व गुणों से भरा हुआ होता है. ये चीज किसी भी दूसरे फल में नहीं है. पूरे दिन भूखा-प्यासा रहने वाला रोजेदार जब खजूर के साथ पानी पी लेता है, तो उसकी दिन भर की थकान और कमजोरी अल्लाह खत्म कर देते हैं.

अल्लाह ने इस फल में खास चीज दी है. उन्होंने कहा कि खजूर के अंदर सबसे ज्यादा प्रोटीन मौजूद है. दुनिया भर में रोजेदार वैसे तो तरह-तरह के व्यंजन खाकर अपना रोजा इफ्तार करते हैं, लेकिन खजूर सऊदी अरब में सबसे ज्यादा पैदा होता है और इसकी कोई एक वैरायटी नहीं बल्कि दर्जनों वैरायटी है.

रोजेदार रोजा इफ्तार करने के समय महंगे से महंगा एंव गुणों से भरपूर खजूर खरीद कर ही रोजा इफ्तार करता है, लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से बाजारों में खजूर कम दिखाई दे रहा है. फलों की दुकानों पर खजूर की कई वैरायटी रोजेदारों को अपनी ओर आकर्षित करती थी, जो इस बार देखने को नहीं मिल रही है.

Last Updated : May 23, 2020, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.