नूंह: कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर नूंह के रोजका मेव इलाके में शनिवार सुबह सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत की सूचना है. हादसा इतना जबरदस्त था कि एक अनियंत्रित वाहन फ्लाईओवर में जा फंसा, जबकि आधा हिस्सा सड़क पर था. बताया जा रहा है कि एक के बाद एक 5 वाहनों की टक्कर हुई है. जिसके बाद वाहन एक्सप्रेसवे से नीचे आ गिरे. इस भयानक हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है.
5 वाहनों में से एक पुलिस का वाहन भी शामिल है. स्थानीय निवासियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लिया. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. हादसे की वजह से केएमपी एक्सप्रेस वे पर करीब दो घंटे जाम रहा. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 5:30 बजे के करीब खोड़ बसई गांव फ्लाई ओवर के पास एक वाहन तकनीकी खराबी के कारण मार्ग पर खड़ा था.
कुछ देर बाद मानेसर की ओर से सीमेंट से भरा हुआ एक ट्रॉला आया, जो खड़ी खराब गाड़ी में टकरा गया. इस दौरान दूसरी साइड में पलवल की ओर से आ रहे दो ट्रक भी इसकी चपेट में आ गए, जो सड़क के नीचे खाई में जा गिरे. हादसे में घटनास्थल पर तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि एक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया और रास्ता खुलवा दिया है.