ETV Bharat / state

नूंह में रिपोलिंग: सरपंच और पंच चुनाव में दो बूथों पर लूट ली गई थी ईवीएम

शुक्रवार को मानौता गांव नूंह में रिपोलिंग (repolling in nuh) करवाई. बूथ नंबर 77-78 पर सुबह सात बजे से भारी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ.

repolling for panchayat elections in nuh
repolling for panchayat elections in nuh
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 5:20 PM IST

नूंह: 2 नवंबर को हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat election in haryana) के पहले चरण के लिए 9 जिलों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान हुआ था. उस वक्त मानौता गांव नूंह में हिंसा की खबरें सामने आई थी. पुन्हाना थाना क्षेत्र तहत आने वाले मानौता गांव (repolling in nuh manauta village) के बूथ नंबर 77-78 पर भीड़ ने ईवीएम तथा कंट्रोल यूनिट को लूट लिया था. जिला प्रशासन और पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भी ईवीएम मशीनें और लूटा हुआ सामान बरामद नहीं हो पाया था.

जिसकी वजह से गांव में मतदान को कैंसिल किया गया था. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार ने शुक्रवार को मानौता गांव नूंह में रिपोलिंग (repolling in nuh) करवाई. बूथ नंबर 77-78 पर सुबह सात बजे से भारी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला नूंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत मानौता गांव के दो बूथों की ईवीएम मशीन लूट ली गई थी. जिसके कारण वहां पर रिपोलिंग कराई जा रही है.

repolling for panchayat elections in nuh
मतदान के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.

उन्होंने कहा कि रिपोलिंग के दौरान तकरीबन 500 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए गई है. दोपहर 1 बजे तक लगभग 50 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका था. आज शाम हो की पंचायत चुनाव के लिए नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं दो नवंबर को पंचायत चुनाव के दिन नूंह में कई गांवों में हिंसा हुई थी. जिसमें बुबलहेड़ी गांव के एक व्यक्ति की मौत हुई. इसके अलावा कई दर्जन लोग पथराव तथा गोलीबारी में घायल हुए.

अभी तक मिली शिकायतों के आधार पर पुलिस प्रशासन ने तकरीबन आधा दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज कर ली हैं. पहली बार पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने माना कि लड़ाई-झगड़े में एक व्यक्ति की जान जाने की खबर है. पहले वो इन खबरों को अफवाह बता रहे थे. एसपी ने कहा कि पुलिस ने अब तक झगड़े (violence in nuh) के मामले में घासेड़ा, कंसाली, मेवली इत्यादि गांवों के मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिए हैं. देर शाम तक भी आधा दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज की जाएंगी.

ये भी पढ़ें- पानीपत में हर्ष फायरिंग: साथी के सरपंच बनने की खुशी में इंस्पेक्टर ने की फायरिंग, देखें वीडियो

पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. एसपी ने कहा कि पंचायत चुनाव में शांति भंग करने, सरकारी काम में बाधा डालने, ईवीएम मशीन लूटने, पुलिस जवानों को चोटिल करने के मामले में जो भी आरोपी शामिल हैं. उनसे सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई हैं. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

नूंह: 2 नवंबर को हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat election in haryana) के पहले चरण के लिए 9 जिलों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान हुआ था. उस वक्त मानौता गांव नूंह में हिंसा की खबरें सामने आई थी. पुन्हाना थाना क्षेत्र तहत आने वाले मानौता गांव (repolling in nuh manauta village) के बूथ नंबर 77-78 पर भीड़ ने ईवीएम तथा कंट्रोल यूनिट को लूट लिया था. जिला प्रशासन और पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भी ईवीएम मशीनें और लूटा हुआ सामान बरामद नहीं हो पाया था.

जिसकी वजह से गांव में मतदान को कैंसिल किया गया था. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार ने शुक्रवार को मानौता गांव नूंह में रिपोलिंग (repolling in nuh) करवाई. बूथ नंबर 77-78 पर सुबह सात बजे से भारी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला नूंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत मानौता गांव के दो बूथों की ईवीएम मशीन लूट ली गई थी. जिसके कारण वहां पर रिपोलिंग कराई जा रही है.

repolling for panchayat elections in nuh
मतदान के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.

उन्होंने कहा कि रिपोलिंग के दौरान तकरीबन 500 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए गई है. दोपहर 1 बजे तक लगभग 50 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका था. आज शाम हो की पंचायत चुनाव के लिए नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं दो नवंबर को पंचायत चुनाव के दिन नूंह में कई गांवों में हिंसा हुई थी. जिसमें बुबलहेड़ी गांव के एक व्यक्ति की मौत हुई. इसके अलावा कई दर्जन लोग पथराव तथा गोलीबारी में घायल हुए.

अभी तक मिली शिकायतों के आधार पर पुलिस प्रशासन ने तकरीबन आधा दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज कर ली हैं. पहली बार पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने माना कि लड़ाई-झगड़े में एक व्यक्ति की जान जाने की खबर है. पहले वो इन खबरों को अफवाह बता रहे थे. एसपी ने कहा कि पुलिस ने अब तक झगड़े (violence in nuh) के मामले में घासेड़ा, कंसाली, मेवली इत्यादि गांवों के मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिए हैं. देर शाम तक भी आधा दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज की जाएंगी.

ये भी पढ़ें- पानीपत में हर्ष फायरिंग: साथी के सरपंच बनने की खुशी में इंस्पेक्टर ने की फायरिंग, देखें वीडियो

पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. एसपी ने कहा कि पंचायत चुनाव में शांति भंग करने, सरकारी काम में बाधा डालने, ईवीएम मशीन लूटने, पुलिस जवानों को चोटिल करने के मामले में जो भी आरोपी शामिल हैं. उनसे सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई हैं. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.