नूंह: रविवार को जिले में कोई नया केस सामने नहीं आया है. इससे पहले रनियाला पटाकपुर गांव से केस मिला था, जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है. अब इस गांव में जरूरत का सामान प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचाएंगे. खानपुर घाटी गांव के बाद जिले का ये दूसरा गांव है. जहां एक ही गांव में 5 या उससे अधिक केस सामने आए हैं. गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है साथ ही उससे लगते आसपास के कुछ गांवों को बफर जोन में शामिल किया गया है.
नूंह में कोरोना पॉजिटिव मरीज
तीन दिन पहले इसी गांव का रहने वाला 26 साल का युवक का कोरोना पॉजिटिव मिला था. ये युवक ट्रक चलाता था. इस युवक के संपर्क में सभी लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से 4 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 4 में दो चालक, एक मकैनिक और एक नंबरदार शामिल है. सभी में कम कोरोना लक्षण मिले हैं. सभी 5 एक गांव के मरीजों को पिनगवां आईटीआई सेंटर में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3 दिन पहले पॉजिटिव मिला व्यक्ति हेयर कटिंग भी जानता था. जिसने कई लोगों की कटिंग तथा सेविंग की थी. सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि...
अब नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 60 में से 57 लोगों को पूरी तरह ठीक होने पर डिस्चार्ज कर किया जा चुका है. अब एक्टिव केसों की संख्या 7 हो गई है. जिनमें दो नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में तो 5 एकांतवास पिनगवा में रखे गए हैं. नल्हड़ मेडिकल कॉलेज से शनिवार शाम के समय एक महिला को दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया. ये महिला करीब 1 महीने से मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 4911 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 2352 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2559 लोग हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 3993 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक में गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे. जिनमें से 3795 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा 65 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. जिले में एक्टिव केस 7 हैं.