नूंह: 31 अगस्त को हरियाणा के नूंह में दो युवकों ने राहुल नाम के युवक को जमकर पीटा. इसके बाद उसको जिंदा जलाने की कोशिश की. रविवार को राहुल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस मामले में नूंह पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं. नूंह पुलिस को दी शिकायत में राहुल के मामा मुरारी ने बताया कि वो बिछौर गांव नूंह में रहते हैं. 30 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व पर उनकी बहन लेखवती जिसकी शादी पलवल हुई है.
दो युवकों पर मारपीट का आरोप: राहुल के मामा ने बताया कि उसकी बहन अपने 25 वर्षीय लड़के राहुल के साथ राखी बांधने के लिए 30 अगस्त को बिछौर गांव आई थी. इसके बाद 31 अगस्त को गांव के ही दो युवक राजू पुत्र नाहर सिंह और राजू पुत्र जगदीश राहुल को घुमाने के बहाने श्मशान भूमि की तरफ ले गए. जिसके बाद तीनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों राजू नाम के युवकों ने मिलकर राहुल के साथ मारपीट की.
'राहुल को जिंदा जलाने की कोशिश': मुरारी के मुताबिक आरोपियों ने श्मशान भूमि में पड़े बांस के डंडों से राहुल के सिर पर कई वार किए. सिर में लगी चोटों के कारण राहुल बेहोश होकर नीचे गिर गया. इत्तेफाक से राहुल के मामा उसको ढूंढते हुए श्मशान भूमि पहुंच गए. जहां पर दोनों आरोपी राहुल पर लकड़ी डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश कर रहे थे, मुरारी ने जब दोनों को पकड़ने की कोशिश की तो दोनों आरोपी जाति सूचक शब्द कहकर वहां से भाग गए.
ये भी पढ़ें- Nuh Crime News: नूंह पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, अवैध कट्टा और कारतूस बरामद
इलाज के दौरान राहुल की मौत: इसके बाद मुरारी ने अपने भांजे को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने राहुल की गंभीर हालत देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. रविवार को इलाज के दौर राहुल की मौत हो गई. मुरारी के मुताबिक जब उसने दोनों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके ऊपर भी वार किया. जिससे वो घायल हो गया. मुरारी का इलाज भी अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने मृतक के मामा की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से फरार हैं. पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- मलखान सिंह, बिछौर थाना प्रभारी नूंह