नूंह: पुन्हाना के लोगों की मांग पर बिजली विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए 66 केवी पावर हाउस की क्षमता दोगुना कर दी है. पुन्हाना इलाके के 60 गांवों को बिजली किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा. सोमवार को पलवल सर्कल के एसई एसएस सांगवान ने पुन्हाना पावर हाउस का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बिजली विभाग पलवल सर्कल एसई सांगवान ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की बदौलत ही रमजान और कोरोना काल में लोगों को बिजली सप्लाई की गई है. एसई सांगवान ने कहा कि पुन्हाना इलाके के लोगों की लंबे समय से चली आ रही डिमांड को देखते हुए पावर हाउस की क्षमता बढ़ा दी गई है. इसके अलावा जगमग योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए गांव के एस्टीमेट तैयार हो चुके हैं.
साथ ही सांगवान ने कहा कि इसके अलावा गांवों और शहरों के जर्जर तारों को बदला जा रहा है. उनकी जगह केबल बिछाई जा रही है. एसई बिजली विभाग ने कहा कि इससे ना केवल लाइनों पर लोड कम होगा, बल्कि फ्यूज उड़ने जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. म्हारा गांव जगमग गांव योजना से हर गांव को 24 घंटे बिजली मिले, बिजली विभाग इसी कोशिश में जुटा हुआ है.
ये भी पढे़ं:-कांग्रेस पूर्व विधायक नरेश शर्मा इनेलो में शामिल, अभय चौटाला ने दिलाई सदस्यता
सांगवान ने कहा कि शहरों को फिलहाल 24 घंटे और गांवों को 18 घंटे बिजली मिल रही है. बिजली विभाग की कोशिश है कि शहरों की तर्ज पर गांवों को भी बिजली उपलब्ध कराई जाए. कोरोना काल में बिजली के बिल से सरचार्ज हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने इसकी समय सीमा कई बार आगे बढ़ाई है. अब जुलाई तक इस समय सीमा को बढ़ाएं दिया गया है, जो उपभोक्ताओं कोरोना के दौरान बिल का भुगतान करेंगे, उन पर सरचार्ज नहीं लगेगा.