ETV Bharat / state

फैक्ट्री प्रबंधक पर हुए हमले को लेकर परिजनों का हंगामा, घंटों तक लगा रहा जाम

सोमवार को आइस फैक्टरी में फैक्ट्री प्रबंधक पर हुए हमले का मामला तूल पकड़ा जा रहा है. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है.

लोगों को आश्वासन देते पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 10:36 AM IST

नूंहः सोमवार को आइस फैक्टरी में फैक्ट्री प्रबंधक पर हुए हमले का मामला तूल पकड़ा जा रहा है. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया. जिससे दूसरा पक्ष मुकदमा दर्ज होने से नाराज हो गयाऔर उन्होंने पुलिस के खिलाफ थाने में ही नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए तावड़ू पुलिस थाना प्रभारी विशाल सिंह ने मौके पर जमा लोगों की भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन फैक्ट्री मालिक राज शेरावत व उनके समर्थक पुलिस प्रशासन मांग करने लगे कि उनके खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को निरस्त किया जाए. हालांकि उसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन जरुर दिया.

मामले की जानकारी देते तावड़ू डीएसपी

6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
डीएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि पीड़ित पक्ष व आरोपी पक्ष के बीच रिश्तेदारी है. जांच में झगड़ा लेनदेन को लेकर बताया गया है. सोमवार को बर्फ फैक्ट्री में हुए झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 6 लोगों को गिरफ्तार कर दो गाड़ी व एक आरोपी से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की.

नूंहः सोमवार को आइस फैक्टरी में फैक्ट्री प्रबंधक पर हुए हमले का मामला तूल पकड़ा जा रहा है. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया. जिससे दूसरा पक्ष मुकदमा दर्ज होने से नाराज हो गयाऔर उन्होंने पुलिस के खिलाफ थाने में ही नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए तावड़ू पुलिस थाना प्रभारी विशाल सिंह ने मौके पर जमा लोगों की भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन फैक्ट्री मालिक राज शेरावत व उनके समर्थक पुलिस प्रशासन मांग करने लगे कि उनके खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को निरस्त किया जाए. हालांकि उसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन जरुर दिया.

मामले की जानकारी देते तावड़ू डीएसपी

6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
डीएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि पीड़ित पक्ष व आरोपी पक्ष के बीच रिश्तेदारी है. जांच में झगड़ा लेनदेन को लेकर बताया गया है. सोमवार को बर्फ फैक्ट्री में हुए झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 6 लोगों को गिरफ्तार कर दो गाड़ी व एक आरोपी से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Tue 19 Mar, 2019, 19:43
Subject: Fwd: R_HR_ road jaam _ jhagda _ MEWAT _ 19-3-19 _ script& story 2 fd
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Tue 19 Mar, 2019, 18:20
Subject: R_HR_ road jaam _ jhagda _ MEWAT _ 19-3-19 _ script& story 2 fd
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


  tv news mewat 

sir file ftp par bhej di hai ji , , , 
 
संवाददाता नूंह मेवात।  

  स्टोरी ;-  फैक्ट्री के प्रबंधक पर जानलेवा हमले मामले ने पकड़ा तूल , एसपी से मिले पीड़ित पक्ष। 
गुस्साए लोगों ने क्रोस केस होने से पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी व नगर में लगाया जाम
दूसरे पक्ष के तरफ से शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

नूंह जिले के मोहम्मदपुर रॉड पर स्थित आइस फैक्टरी गत सोमवार को हुए हमले मामले ने तूल पकड़ लिया है मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया है जिससे दूसरा पक्ष मुकदमा दर्ज होने से नाराज हो गया  और उन्होंने पुलिस के खिलाफ थाने में नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया जिससे पुलिस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा मामले की गंभीरता को समझते हुए तावड़ू पुलिस थाना प्रभारी विशाल सिंह व तावड़ू पुलिस डीएसपी धर्मवीर सिंह ने मौके पर जमा लोगों की भीड़ को समझाने  का प्रयास किया लेकिन मामले में फैक्ट्री मालिक राज शेरावत व उनके समर्थक ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन से मांग करने लगे कि उनके खिलाफ दर्ज किया मुकदमा को निरस्त किया जाए और उनकी शिकायत के आधार पर जो मुकदमा दर्ज हुआ है उसमें उनकी मांग के अनुसार क़ानूनी धारा जोड़ी जाए पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन लेकिन उनके समर्थक अपनी मांगों पर अड़े रहे और नारेबाजी करते हुए थाने से बाहर आकर नगर के पटौदी चौक पर गुस्से में जाम लगा दिया जिससे बाजार में अफरा तफरी मच गई और नगर के सोना रोड ,पटौदी रोड  व नूह रॉड पर जाम की लंबी कतार लग गई ,जाम को खुलवाने के लिए थोड़ी देर बाद पुलिस प्रशासन के साथ तावडू डीएसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने जाम पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया की उनकी मांग पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी यह कहते हुए उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों से जाम खोलने की अपील की करीब आधा घंटा बाद डीएसपी के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोल दिया और वापस थाने में चले गये, थाने में दोबारा बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई वहां पर  लोगों से बातचीत करते हुए डीएसपी धर्मवीर सिंह ने उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया और कहां की नूह पुलिस अधीक्षक से मिलकर जल्द ही आप की मांग पर उचित कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए उन्होंने पीड़ित राज सिंह सहरावत व उनके समर्थकों से नुह में पुलिस अधीक्षक से बातचीत करने के लिए कहा और मामले में जांच का सहयोग करने की उनसे अपील की 
डीएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि पीड़ित पक्ष व आरोपी पक्ष के बीच रिश्तेदारी है। जांच में झगड़ा लेनदेन को लेकर बताया गया है। सोमवार को बर्फ फैक्ट्री में हुए झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 6 लोगों को गिरफ्तार कर दो गाड़ी व एक आरोपी से लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद की। बता दें, कि  तावडू खंड के सबरस गांव के रहने वाले राजकुमार सहरावत ने दी हुई शिकायत में कहा कि वह तावडू में एक बर्फ फैक्ट्री का मालिक है। 16 मार्च को रिश्ते में लगने वाले रोहतक निवासी डीआर देशवाल व इंद्रजीत तनेजा ने छोटे भाई जोगिंद्र को जान से मारने की धमकी दी। इस बारे में तावडू थाना को शिकायत दी गई। सोमवार दोपहर एक बजे  फैक्ट्री में तैनात मैनेजर जोगिंद्र ने फोन कर जानकारी दी कि कई लोग फैक्ट्री में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ कर रहे है। जब पहुंचे तो करीब डेढ़ लाख की लूट की। आसपास के लोगों के पहुंचने पर छह हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बाइट ;- धर्मवीर सिंह , डीएसपी  तावडू नूंह। 
बाइट ;-  राजकुमार सहरावत पीड़ित पक्ष। 
बाइट ;- रमजान चौधरी समाजसेवी। 
संवाददाता  कासिम  खान नूंह मेवात।  


          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.