नूंहः सोमवार को आइस फैक्टरी में फैक्ट्री प्रबंधक पर हुए हमले का मामला तूल पकड़ा जा रहा है. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया. जिससे दूसरा पक्ष मुकदमा दर्ज होने से नाराज हो गयाऔर उन्होंने पुलिस के खिलाफ थाने में ही नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए तावड़ू पुलिस थाना प्रभारी विशाल सिंह ने मौके पर जमा लोगों की भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन फैक्ट्री मालिक राज शेरावत व उनके समर्थक पुलिस प्रशासन मांग करने लगे कि उनके खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को निरस्त किया जाए. हालांकि उसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन जरुर दिया.
6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
डीएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि पीड़ित पक्ष व आरोपी पक्ष के बीच रिश्तेदारी है. जांच में झगड़ा लेनदेन को लेकर बताया गया है. सोमवार को बर्फ फैक्ट्री में हुए झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 6 लोगों को गिरफ्तार कर दो गाड़ी व एक आरोपी से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की.