नूंह: देश भर में नगारिकता संशोधन कानून का जमकर विरोध हुआ. वहीं हरियाणा में ये विरोध अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब नूंह के जमालगढ़ और पुन्हाना में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय तक रैली निकाली और एसडीएम पुन्हाना को ज्ञापन सौंपा व कानून को वापस लेने की मांग की.
इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी हाथों में पोस्टर बैनर व तिरंगा लेकर पूरे उत्साह के साथ जमालगढ़ से 10 किलोमीटर पैदल चलते हुए नारेबाजी करते हुए पुन्हाना पहुंचे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कानून को वापस लेने की बात कही.
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियां पूरी, 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
उन्होंने कहा कि जब तक ये विरोध-प्रदर्शन जारी रहेंगे जब तक इस कानून को भाजपा की सरकार वापस नहीं लेती है. प्रदर्शन में युवाओं की अच्छी खासी संख्या थी. इस प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे.
जमालगढ़ गांव से पुन्हाना शहर तक पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हुए थे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ज्ञापन सौंपने के बाद लघु सचिवालय परिसर में एक छोटी सी सभा की और भाजपा सरकार द्वारा लगातार की जा रही संविधान से छेड़छाड़ का विरोध किया.
ये भी पढ़ेंः झज्जर: लाखों का बिजली बिल देख छूटा ग्रामीणों का पसीना, विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल