नूंह: सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के लिए गीत और नाटक प्रभाग के कलाकारों द्वारा 11 बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण बारे लोगों को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गांव रनियाला मे सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 और टीकाकरण के बारे में जानकारी दी. अश्विनी कला मंच द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर मोहम्मद नैनूदीन, चिकित्सा अथिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीवां ने श्रोताओं को संबोधित किया.
उन्होंने समुदाय को टीकाकरण के महत्व को समझाते हुए सभी से अपने बच्चों का टीकाकरण कराने का वादा कराया और सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के महत्व को समझाया. साथ ही 11 जानलेवा बीमारियों जैसे कि गलघोंटू,काली ,कुत्ता खांसी, काला पीलिया, खसरा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी .
सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 और टीकाकरण के बारे में जानकारी दी
सभी से फरवरी एवं मार्च माह में चलने वाले मिशन इंद्रधनुष के दौरान 11 बीमारियों से बचाव के टीके लगाए जाने का अनुरोध किया गया. राजेश अरोड़ा ने फील्ड आउटरीच हिसार के द्वारा गांव रायपुरी मे सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 और टीकाकरण के बारे में जानकारी दी. साथ ही ये हंस वाहिनी कला मंच द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर धर्मेंद्र चिकित्सा अथिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुडाका , निरीक्षक रणबीर दहिया,सतीश चंद्र, ग्राम पंचायत के सरपंच मोहम्मद सिद्दीकी आदि भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़े- अंबाला: हत्या की कोशिश के आरोप में बीजेपी के पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार