ETV Bharat / state

नूंह: गुरुवार को नूंह पहुंचेगी जन आशीर्वाद यात्रा, तैयारियों में व्यस्त प्रशासन - जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर निकाली जा रही मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार को नूंह पहुंचेगी. सीएम की यात्रा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश भी चरम पर है. शायद यही कारण है कि जन आशीर्वाद यात्रा से पहले सूबे के पिछले जिले नूंह की तस्वीर बदलती नजर आ रही है.

बदली जा रही है नूंह के चप्पे-चप्पे की तस्वीर
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 6:05 PM IST

नूंहः गुरुवार को मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा नूंह पहुंचेगी. जिसको लेकर नूंह की तस्वीर बदली जा रही है. यानी जिस जिले में खुद वहां के सांसद तक नहीं झांकते थे, आज वहां सड़कों को साफ-सुथरा करने के साथ अतिक्रमण मुक्त बनाया जा रहा है.

चरम सीमा पर जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी

यही नहीं सड़कों के साथ-साथ फुटपाथ पर भी सफेदी करके उसे चमकाया जा रहा है. बुधवार को पुन्हाना-पिनगवां जैसे भीड़भाड़ वाले शहरों के बाजार भी चौड़े और साफ-सुथरे दिखाई दे रहे थे. गांवों में सीएम की यात्रा के स्वागत के लिए मुख्य द्वार बनाए जा रहे हैं, जिन्हें सजाया जा रहा है.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर बाद करीब 1 बजे सीएम की यात्रा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी. नीमका गांव से नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा में प्रवेश करते ही नीमका से बड़कली चौक और बड़कली चौक से बाइका डंडा तक हर गांव में यात्रा का स्वागत किया जाना है. जिसके लिए करीब 50 प्वाइंट बनाए गए हैं.

इसके अलावा आकेड़ा गांव के नाले से मालब गांव तक के पेड़ भी भगवा रंग में रंग दिए गए हैं. खूबसूरत नजारा यहां देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन भी तैनात है. जो संदिग्ध लोगों पर लगातार नजर बनाए हुए है.

'सीएम ने किया नूंह का विकास'
पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि नूंह जिले में बीजेपी का कोई विधायक नहीं था, लेकिन उसके बावजूद भी सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यहां का विकास किया. इसके अलावा रेल परियोजना लाने के लिए सूबे की सरकार ने 50 फीसदी खर्च की रकम देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत नूंह जिले में किया जाएगा.

क्या है हरियाणा विधानसभा चुनाव के समीकरण?
गौरतलब है कि चुनाव नजदीक हैं तो ऐसे में मुख्यमंत्री से लेकर पार्टी कार्यकर्ता भी अपनी ताकत दिखा रहे हैं. भले ही माना जा रहा है कि इनेलो-जेजेपी का क्षेत्र में कोई खास वजूद नहीं है, लेकिन ये देखने वाली बात होगी कि जेजेपी और बसपा का गठबंधन हरियाणा विधानसभा चुनाव में क्या रंग लाता है.

वहीं बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस आपसी गुटबाजी में ही फंसती नजर आ रही है. भले ही भूपेंद्र हुड्डा ने परिवर्तन रैली कर पार्टी को एक चेतावनी जरूर दी है, लेकिन उस चेतावनी का आलाकमान पर क्या असर पड़ता है ये तो आगामी विधानसभा चुनाव में भी पता चलेगा.

नूंहः गुरुवार को मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा नूंह पहुंचेगी. जिसको लेकर नूंह की तस्वीर बदली जा रही है. यानी जिस जिले में खुद वहां के सांसद तक नहीं झांकते थे, आज वहां सड़कों को साफ-सुथरा करने के साथ अतिक्रमण मुक्त बनाया जा रहा है.

चरम सीमा पर जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी

यही नहीं सड़कों के साथ-साथ फुटपाथ पर भी सफेदी करके उसे चमकाया जा रहा है. बुधवार को पुन्हाना-पिनगवां जैसे भीड़भाड़ वाले शहरों के बाजार भी चौड़े और साफ-सुथरे दिखाई दे रहे थे. गांवों में सीएम की यात्रा के स्वागत के लिए मुख्य द्वार बनाए जा रहे हैं, जिन्हें सजाया जा रहा है.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर बाद करीब 1 बजे सीएम की यात्रा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी. नीमका गांव से नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा में प्रवेश करते ही नीमका से बड़कली चौक और बड़कली चौक से बाइका डंडा तक हर गांव में यात्रा का स्वागत किया जाना है. जिसके लिए करीब 50 प्वाइंट बनाए गए हैं.

इसके अलावा आकेड़ा गांव के नाले से मालब गांव तक के पेड़ भी भगवा रंग में रंग दिए गए हैं. खूबसूरत नजारा यहां देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन भी तैनात है. जो संदिग्ध लोगों पर लगातार नजर बनाए हुए है.

'सीएम ने किया नूंह का विकास'
पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि नूंह जिले में बीजेपी का कोई विधायक नहीं था, लेकिन उसके बावजूद भी सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यहां का विकास किया. इसके अलावा रेल परियोजना लाने के लिए सूबे की सरकार ने 50 फीसदी खर्च की रकम देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत नूंह जिले में किया जाएगा.

क्या है हरियाणा विधानसभा चुनाव के समीकरण?
गौरतलब है कि चुनाव नजदीक हैं तो ऐसे में मुख्यमंत्री से लेकर पार्टी कार्यकर्ता भी अपनी ताकत दिखा रहे हैं. भले ही माना जा रहा है कि इनेलो-जेजेपी का क्षेत्र में कोई खास वजूद नहीं है, लेकिन ये देखने वाली बात होगी कि जेजेपी और बसपा का गठबंधन हरियाणा विधानसभा चुनाव में क्या रंग लाता है.

वहीं बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस आपसी गुटबाजी में ही फंसती नजर आ रही है. भले ही भूपेंद्र हुड्डा ने परिवर्तन रैली कर पार्टी को एक चेतावनी जरूर दी है, लेकिन उस चेतावनी का आलाकमान पर क्या असर पड़ता है ये तो आगामी विधानसभा चुनाव में भी पता चलेगा.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी चरम सीमा पर
गुरुवार को नूंह जिले की तीन विधानसभाओं से होकर गुजरने वाली जन आशीर्वाद यात्रा की तैय्यारियां चरम पर हैं। सड़कों को साफ - सुथरा अतिक्रमण मुक्त बनाया जा रहा है , तो फुटपाथ पर सफेदी करके उसे चमकाया जा रहा है। पुन्हाना - पिनगवां जैसे भीड़भाड़ वाले शहरों के बाजार भी बुधवार को चौड़े और साफ - सुथरे दिखाई दे रहे थे। गांवों में सीएम की यात्रा के स्वागत के लिए मुख्य द्वार बनाये जा रहे हैं , जिन्हें सजाया जा रहा है। नीमका गांव से नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा में प्रवेश करते ही नीमका से बड़कली चौक और बड़कली चौक से बाइका डंडा तक हर गांव में यात्रा का स्वागत किया जाना है। करीब 50 प्वाइंट बनाये गए हैं। इसके अलावा आकेड़ा गांव के नाले से मालब गांव तक कीकर के पेड़ भी भगवा रंग में रंग दिए गए हैं। खूबसूरत नजारा यहां देखने को मिल रहा है। हिन्दू महापंचायत की चेतावनी सीमा जाम करने , यात्रा का विरोध करने जैसी कोई बात अभी तक दिखाई नहीं दे रही। हालांकि पिनगवां - पुन्हाना इत्यादि शहरों में कई जगह पुलिस और होमगॉर्ड के जवान निगरानी कर रहे हैं , लेकिन पलवल - नूंह जिले की सीमा पर किसी तरह की सुरक्षा इंतजाम नजर नहीं आये , हालांकि गुरुवार को दोपहर बाद करीब 1 बजे सीएम की यात्रा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। चौधरी जाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने कहा कि नूंह जिले में भाजपा का कोई विधायक नहीं था , लेकिन उसके बावजूद भी सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यहां का विकास किया। इसके अलावा रेल परियोजना लाने के लिए सूबे की सरकार ने 50 फीसदी खर्च की रकम देने की बात कही है। मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत नूंह जिले की धरती पर किया जायेगा। रविवार को हुई महापंचायत के अल्टीमेटम से निपटने को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन के किसी अधिकारी का ब्यान सामने नहीं आया है , लेकिन पुलिस सुरक्षा यहां इलाके के माहौल को देखते हुए कड़ी रहने वाली है। आपको बता दें कि नूंह जिला मुस्लिम बाहुल्य है। यहां लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने सांसद राव इंद्रजीत को करीब 1 लाख 88 हजार वोटों से पीछे छोड़ दिया था। सूबे में जिन 11 विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव नतीजों में कांग्रेस को बढ़त मिली। उसमें नूंह जिले की नूंह , पुन्हाना , फिरोजपुर झिरका सीट शामिल है। नतीजे आते ही सूबे में सूखे में कमल खिलाने की तैयारी सीएम मनोहर ने शुरू की। इनैलो विधायक जाकिर हुसैन और नसीम अहमद को भाजपा में शामिल कराकर भाजपा को इस जिले में मजबूत किया। उसके बाद सीएम की नूंह यात्रा है। चुनाव नजदीक हैं , पुराने और नए सभी टिकटार्थी ताकत दिखा रहे हैं , इनेलो - जेजेपी का क्षेत्र में कोई खास वजूद नहीं है। कांग्रेस गुज्बाजी से उबर नहीं पा रही है। भाजपा की यह यात्रा हिट होती नजर आ रही है।
बाइट;- चौधरी जाकिर हुसैन पूर्व विधायक भाजपा नेता
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी चरम सीमा पर
गुरुवार को नूंह जिले की तीन विधानसभाओं से होकर गुजरने वाली जन आशीर्वाद यात्रा की तैय्यारियां चरम पर हैं। सड़कों को साफ - सुथरा अतिक्रमण मुक्त बनाया जा रहा है , तो फुटपाथ पर सफेदी करके उसे चमकाया जा रहा है। पुन्हाना - पिनगवां जैसे भीड़भाड़ वाले शहरों के बाजार भी बुधवार को चौड़े और साफ - सुथरे दिखाई दे रहे थे। गांवों में सीएम की यात्रा के स्वागत के लिए मुख्य द्वार बनाये जा रहे हैं , जिन्हें सजाया जा रहा है। नीमका गांव से नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा में प्रवेश करते ही नीमका से बड़कली चौक और बड़कली चौक से बाइका डंडा तक हर गांव में यात्रा का स्वागत किया जाना है। करीब 50 प्वाइंट बनाये गए हैं। इसके अलावा आकेड़ा गांव के नाले से मालब गांव तक कीकर के पेड़ भी भगवा रंग में रंग दिए गए हैं। खूबसूरत नजारा यहां देखने को मिल रहा है। हिन्दू महापंचायत की चेतावनी सीमा जाम करने , यात्रा का विरोध करने जैसी कोई बात अभी तक दिखाई नहीं दे रही। हालांकि पिनगवां - पुन्हाना इत्यादि शहरों में कई जगह पुलिस और होमगॉर्ड के जवान निगरानी कर रहे हैं , लेकिन पलवल - नूंह जिले की सीमा पर किसी तरह की सुरक्षा इंतजाम नजर नहीं आये , हालांकि गुरुवार को दोपहर बाद करीब 1 बजे सीएम की यात्रा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। चौधरी जाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने कहा कि नूंह जिले में भाजपा का कोई विधायक नहीं था , लेकिन उसके बावजूद भी सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यहां का विकास किया। इसके अलावा रेल परियोजना लाने के लिए सूबे की सरकार ने 50 फीसदी खर्च की रकम देने की बात कही है। मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत नूंह जिले की धरती पर किया जायेगा। रविवार को हुई महापंचायत के अल्टीमेटम से निपटने को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन के किसी अधिकारी का ब्यान सामने नहीं आया है , लेकिन पुलिस सुरक्षा यहां इलाके के माहौल को देखते हुए कड़ी रहने वाली है। आपको बता दें कि नूंह जिला मुस्लिम बाहुल्य है। यहां लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने सांसद राव इंद्रजीत को करीब 1 लाख 88 हजार वोटों से पीछे छोड़ दिया था। सूबे में जिन 11 विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव नतीजों में कांग्रेस को बढ़त मिली। उसमें नूंह जिले की नूंह , पुन्हाना , फिरोजपुर झिरका सीट शामिल है। नतीजे आते ही सूबे में सूखे में कमल खिलाने की तैयारी सीएम मनोहर ने शुरू की। इनैलो विधायक जाकिर हुसैन और नसीम अहमद को भाजपा में शामिल कराकर भाजपा को इस जिले में मजबूत किया। उसके बाद सीएम की नूंह यात्रा है। चुनाव नजदीक हैं , पुराने और नए सभी टिकटार्थी ताकत दिखा रहे हैं , इनेलो - जेजेपी का क्षेत्र में कोई खास वजूद नहीं है। कांग्रेस गुज्बाजी से उबर नहीं पा रही है। भाजपा की यह यात्रा हिट होती नजर आ रही है।
बाइट;- चौधरी जाकिर हुसैन पूर्व विधायक भाजपा नेता
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी चरम सीमा पर
गुरुवार को नूंह जिले की तीन विधानसभाओं से होकर गुजरने वाली जन आशीर्वाद यात्रा की तैय्यारियां चरम पर हैं। सड़कों को साफ - सुथरा अतिक्रमण मुक्त बनाया जा रहा है , तो फुटपाथ पर सफेदी करके उसे चमकाया जा रहा है। पुन्हाना - पिनगवां जैसे भीड़भाड़ वाले शहरों के बाजार भी बुधवार को चौड़े और साफ - सुथरे दिखाई दे रहे थे। गांवों में सीएम की यात्रा के स्वागत के लिए मुख्य द्वार बनाये जा रहे हैं , जिन्हें सजाया जा रहा है। नीमका गांव से नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा में प्रवेश करते ही नीमका से बड़कली चौक और बड़कली चौक से बाइका डंडा तक हर गांव में यात्रा का स्वागत किया जाना है। करीब 50 प्वाइंट बनाये गए हैं। इसके अलावा आकेड़ा गांव के नाले से मालब गांव तक कीकर के पेड़ भी भगवा रंग में रंग दिए गए हैं। खूबसूरत नजारा यहां देखने को मिल रहा है। हिन्दू महापंचायत की चेतावनी सीमा जाम करने , यात्रा का विरोध करने जैसी कोई बात अभी तक दिखाई नहीं दे रही। हालांकि पिनगवां - पुन्हाना इत्यादि शहरों में कई जगह पुलिस और होमगॉर्ड के जवान निगरानी कर रहे हैं , लेकिन पलवल - नूंह जिले की सीमा पर किसी तरह की सुरक्षा इंतजाम नजर नहीं आये , हालांकि गुरुवार को दोपहर बाद करीब 1 बजे सीएम की यात्रा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। चौधरी जाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने कहा कि नूंह जिले में भाजपा का कोई विधायक नहीं था , लेकिन उसके बावजूद भी सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यहां का विकास किया। इसके अलावा रेल परियोजना लाने के लिए सूबे की सरकार ने 50 फीसदी खर्च की रकम देने की बात कही है। मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत नूंह जिले की धरती पर किया जायेगा। रविवार को हुई महापंचायत के अल्टीमेटम से निपटने को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन के किसी अधिकारी का ब्यान सामने नहीं आया है , लेकिन पुलिस सुरक्षा यहां इलाके के माहौल को देखते हुए कड़ी रहने वाली है। आपको बता दें कि नूंह जिला मुस्लिम बाहुल्य है। यहां लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने सांसद राव इंद्रजीत को करीब 1 लाख 88 हजार वोटों से पीछे छोड़ दिया था। सूबे में जिन 11 विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव नतीजों में कांग्रेस को बढ़त मिली। उसमें नूंह जिले की नूंह , पुन्हाना , फिरोजपुर झिरका सीट शामिल है। नतीजे आते ही सूबे में सूखे में कमल खिलाने की तैयारी सीएम मनोहर ने शुरू की। इनैलो विधायक जाकिर हुसैन और नसीम अहमद को भाजपा में शामिल कराकर भाजपा को इस जिले में मजबूत किया। उसके बाद सीएम की नूंह यात्रा है। चुनाव नजदीक हैं , पुराने और नए सभी टिकटार्थी ताकत दिखा रहे हैं , इनेलो - जेजेपी का क्षेत्र में कोई खास वजूद नहीं है। कांग्रेस गुज्बाजी से उबर नहीं पा रही है। भाजपा की यह यात्रा हिट होती नजर आ रही है।
बाइट;- चौधरी जाकिर हुसैन पूर्व विधायक भाजपा नेता
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.