ETV Bharat / state

हरियाणा पंचायत चुनाव में पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य, एसपी ऑफिस पर उमड़ी भीड़ - नूंह में पुलिस वेरिफिकेशन के लिए भीड़

हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Election) लड़ने के लिए उम्मीदवार को पुलिस वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है. चुनाव की घोषणा के बाद पुलिस वेरिफिकेशन के लिए एसपी कार्यालय पर भीड़ उमड़ गई है. पहले ये वेरिफिकेशन ऑनलाइन होता था लेकिन चुनाव की घोषणा के बाद ऑनलाइन बंद कर दिया गया.

पंचायत चुनाव में पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी
पंचायत चुनाव में पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 5:28 PM IST

नूंह: पंचायत चुनाव लड़ने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification in Haryana Panchayat election) कराने वाले लोगों को इन दिनों खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए न केवल जेब ढीली करनी पड़ रही है बल्कि पसीना भी बहाना पड़ रहा है. पंच, सरपंच, पंचायत समिति, जिला पार्षद चुनाव लड़ने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन अति महत्वपूर्ण है. पुलिस वेरिफिकेशन पहले ऑनलाइन हो रही थी, लेकिन चुनावी शंखनाद होते ही ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

लोगों के पास ऑफलाइन वेरिफिकेशन कराने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है. पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए लघु सचिवालय नूंह स्थित एसपी कार्यालय में दिन निकलते ही भारी भीड़ जमा हो जाती है. कई दिन बीत जाने के बाद भी एक व्यक्ति का वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा फोटोस्टेट करने वाले तथा ऑनलाइन चालान बनाने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर भी मोटी कमाई कर रहे हैं.

कुल मिलाकर पंचायत चुनाव लड़ने वाले लोग समय व धन की पूरी बर्बादी कर रहे हैं. लोगों ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान गुहार लगाई कि पुलिस कप्तान वरुण सिंगला को पुलिस वेरिफिकेशन के लिए संबंधित थाना प्रभारी को ही अधिकार दे देना चाहिए ताकि लोगों को दूरदराज इलाकों से एसपी कार्यालय के चक्कर ना लगाने पड़े. कुल मिलाकर चाहे बैंक हो या फिर पुलिस वेरिफिकेशन इन दिनों सब जगह भीड़ खचाखच देखने को मिल रही है. लोग लाइनों में लगकर सुबह से शाम तक अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तीन चरण में होंगे हरियाणा में पंचायत चुनाव, दूसरे चरण की तारीखों का ऐलान, 12 नवंबर को होगा मतदान

नूंह: पंचायत चुनाव लड़ने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification in Haryana Panchayat election) कराने वाले लोगों को इन दिनों खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए न केवल जेब ढीली करनी पड़ रही है बल्कि पसीना भी बहाना पड़ रहा है. पंच, सरपंच, पंचायत समिति, जिला पार्षद चुनाव लड़ने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन अति महत्वपूर्ण है. पुलिस वेरिफिकेशन पहले ऑनलाइन हो रही थी, लेकिन चुनावी शंखनाद होते ही ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

लोगों के पास ऑफलाइन वेरिफिकेशन कराने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है. पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए लघु सचिवालय नूंह स्थित एसपी कार्यालय में दिन निकलते ही भारी भीड़ जमा हो जाती है. कई दिन बीत जाने के बाद भी एक व्यक्ति का वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा फोटोस्टेट करने वाले तथा ऑनलाइन चालान बनाने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर भी मोटी कमाई कर रहे हैं.

कुल मिलाकर पंचायत चुनाव लड़ने वाले लोग समय व धन की पूरी बर्बादी कर रहे हैं. लोगों ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान गुहार लगाई कि पुलिस कप्तान वरुण सिंगला को पुलिस वेरिफिकेशन के लिए संबंधित थाना प्रभारी को ही अधिकार दे देना चाहिए ताकि लोगों को दूरदराज इलाकों से एसपी कार्यालय के चक्कर ना लगाने पड़े. कुल मिलाकर चाहे बैंक हो या फिर पुलिस वेरिफिकेशन इन दिनों सब जगह भीड़ खचाखच देखने को मिल रही है. लोग लाइनों में लगकर सुबह से शाम तक अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तीन चरण में होंगे हरियाणा में पंचायत चुनाव, दूसरे चरण की तारीखों का ऐलान, 12 नवंबर को होगा मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.