ETV Bharat / state

पुलिस ने महज 5 घंटे में गुमशुदा बच्ची को तलाशा, पढ़ाई के डर से छुपी थी बच्ची

नूंह पुलिस ने सिर्फ पांच घंटे में लापता दस साल की बच्ची को ढूंढकर दिखाया है. पुलिस ने बच्ची को एक खंडहर से मिली है. बच्ची पढ़ाई के डर से वहां खुद छुपी थी.

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 11:20 PM IST

Police found ten-year-old girl in five hours
पांच घंटे में दस साल की बच्ची को पुलिस ने ढूंढा

नूंह: पिनगवां कस्बे से गुरुवार को दोपहर बाद करीब पांच बजे अचानक गायब हुई 10 साल की लड़की को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर महज 5 घंटे में एक खंडहर मकान से खोज कर माता - पिता के हवाले किया है.

पढ़ाई के डर से छुपी लड़की

जानकारी के मुताबिक कईफा को उसकी मां ने मस्जिद में पढ़ने के लिए भेजा था. लड़की मस्जिद में पढ़ाई करने से डरती थी. जिसकी वजह से वो किसी खंडहर मकान में छुप गई. लड़की के पिता शहजाद ने गुरुवार को पिनगवां थाने में मामले की शिकायत दी. जिसके बाद एसएचओ चंद्रभान ने एसपी संगीता कालिया को सारे मामले की जानकारी दी.

पांच घंटे में दस साल की बच्ची को पुलिस ने ढूंढा, देखें वीडियो

एसपी ने दो कंपनियां बना कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया
एसपी संगीता कालिया ने सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए दो कंपनियां पिनगवां थाने में भिजवाई और इलाके के आसपास के मकानों और सुनसान पड़ी जगह पर लड़की को तलाशना शुरू किया गया. जिसके बाद गांव के ही एक खंडहर मकान से डरी सहमी हुई लड़की मिल गई.

लड़की ने बताया...

जब लड़की से पूछा गया तो उसने बताया कि वो मस्जिद में पढ़ाई के डर से घर ना जाकर खंडहर मकान में छुप गई थी. एसएचओ चंद्रभान के मुताबिक लड़की को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ये कोई जुर्म या अपहरण जैसी वारदात नहीं है. अगर इलाके में इस तरह की कोई शिकायत मिलेगी तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत पर आरोप लगाने वाले को हम नेता नहीं मानते- JJP राष्ट्रीय सचिव

नूंह: पिनगवां कस्बे से गुरुवार को दोपहर बाद करीब पांच बजे अचानक गायब हुई 10 साल की लड़की को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर महज 5 घंटे में एक खंडहर मकान से खोज कर माता - पिता के हवाले किया है.

पढ़ाई के डर से छुपी लड़की

जानकारी के मुताबिक कईफा को उसकी मां ने मस्जिद में पढ़ने के लिए भेजा था. लड़की मस्जिद में पढ़ाई करने से डरती थी. जिसकी वजह से वो किसी खंडहर मकान में छुप गई. लड़की के पिता शहजाद ने गुरुवार को पिनगवां थाने में मामले की शिकायत दी. जिसके बाद एसएचओ चंद्रभान ने एसपी संगीता कालिया को सारे मामले की जानकारी दी.

पांच घंटे में दस साल की बच्ची को पुलिस ने ढूंढा, देखें वीडियो

एसपी ने दो कंपनियां बना कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया
एसपी संगीता कालिया ने सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए दो कंपनियां पिनगवां थाने में भिजवाई और इलाके के आसपास के मकानों और सुनसान पड़ी जगह पर लड़की को तलाशना शुरू किया गया. जिसके बाद गांव के ही एक खंडहर मकान से डरी सहमी हुई लड़की मिल गई.

लड़की ने बताया...

जब लड़की से पूछा गया तो उसने बताया कि वो मस्जिद में पढ़ाई के डर से घर ना जाकर खंडहर मकान में छुप गई थी. एसएचओ चंद्रभान के मुताबिक लड़की को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ये कोई जुर्म या अपहरण जैसी वारदात नहीं है. अगर इलाके में इस तरह की कोई शिकायत मिलेगी तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत पर आरोप लगाने वाले को हम नेता नहीं मानते- JJP राष्ट्रीय सचिव

Intro:संवाददाता नूंह मेवात। 
स्टोरी ;-  पांच घण्टे में दस साल की बच्ची को पुलिस ने ढूंढकर , माता - पिता को सौंपा
 पिनगवां कस्बे से गुरुवार को दोपहर बाद करीब पांच बजे अचानक गायब हुई 10 साल की लड़की को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर महज 5 घंटे में एक खंडहर मकान से खोज कर माता - पिता के हवाले किया है ।जानकारी के मुताबिक कईफा पुत्री शहजाद निवासी लाहबास हालाबाद पिनगवां को उसकी मां ने मास्को मस्जिद में पढ़ने के लिए भेजा था । लड़की मस्जिद में पढ़ाई करने से डरती थी । जिसकी वजह से वह किसी खंडहर मकान में छुप गई । लड़की के पिता शहजाद ने गुरुवार को पिनगवां थाने में मामले की शिकायत दी। जिसके बाद एसएचओ चंद्रभान ने एसपी संगीता कालिया को सारे मामले की जानकारी दी । एसपी संगीता कालिया ने सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए दो कंपनियां पिनगवां थाने में भिजवाई और इलाके के आसपास के मकानों , कोठडा ,सुनसान पड़ी जगह पर लड़की को तलाशना शुरू किया गया । जिसके बाद गांव के ही एक खंडहर मकान से डरी सहमी हुई लड़की मिल गई । जब लड़की से पूछा गया तो उसने बताया कि वह मस्जिद में पढ़ाई के डर से घर ना जाकर खंडहर मकान में छुप गई थी । एसएचओ चंद्रभान के मुताबिक लड़की को उसके माता - पिता के हवाले कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि यह कोई जुर्म या अपहरण जैसी वारदात नहीं है । अगर इलाके में इस तरह की कोई शिकायत मिलेगी तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी ।
बाइट :- चन्द्रभान एसएचओ पिनगवांबाइट :-  शहजाद पीड़ित पिता 
संवाददाता कासिम खान नूह मेवातBody:संवाददाता नूंह मेवात। 
स्टोरी ;-  पांच घण्टे में दस साल की बच्ची को पुलिस ने ढूंढकर , माता - पिता को सौंपा
 पिनगवां कस्बे से गुरुवार को दोपहर बाद करीब पांच बजे अचानक गायब हुई 10 साल की लड़की को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर महज 5 घंटे में एक खंडहर मकान से खोज कर माता - पिता के हवाले किया है ।जानकारी के मुताबिक कईफा पुत्री शहजाद निवासी लाहबास हालाबाद पिनगवां को उसकी मां ने मास्को मस्जिद में पढ़ने के लिए भेजा था । लड़की मस्जिद में पढ़ाई करने से डरती थी । जिसकी वजह से वह किसी खंडहर मकान में छुप गई । लड़की के पिता शहजाद ने गुरुवार को पिनगवां थाने में मामले की शिकायत दी। जिसके बाद एसएचओ चंद्रभान ने एसपी संगीता कालिया को सारे मामले की जानकारी दी । एसपी संगीता कालिया ने सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए दो कंपनियां पिनगवां थाने में भिजवाई और इलाके के आसपास के मकानों , कोठडा ,सुनसान पड़ी जगह पर लड़की को तलाशना शुरू किया गया । जिसके बाद गांव के ही एक खंडहर मकान से डरी सहमी हुई लड़की मिल गई । जब लड़की से पूछा गया तो उसने बताया कि वह मस्जिद में पढ़ाई के डर से घर ना जाकर खंडहर मकान में छुप गई थी । एसएचओ चंद्रभान के मुताबिक लड़की को उसके माता - पिता के हवाले कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि यह कोई जुर्म या अपहरण जैसी वारदात नहीं है । अगर इलाके में इस तरह की कोई शिकायत मिलेगी तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी ।
बाइट :- चन्द्रभान एसएचओ पिनगवांबाइट :-  शहजाद पीड़ित पिता 
संवाददाता कासिम खान नूह मेवातConclusion:संवाददाता नूंह मेवात। 
स्टोरी ;-  पांच घण्टे में दस साल की बच्ची को पुलिस ने ढूंढकर , माता - पिता को सौंपा
 पिनगवां कस्बे से गुरुवार को दोपहर बाद करीब पांच बजे अचानक गायब हुई 10 साल की लड़की को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर महज 5 घंटे में एक खंडहर मकान से खोज कर माता - पिता के हवाले किया है ।जानकारी के मुताबिक कईफा पुत्री शहजाद निवासी लाहबास हालाबाद पिनगवां को उसकी मां ने मास्को मस्जिद में पढ़ने के लिए भेजा था । लड़की मस्जिद में पढ़ाई करने से डरती थी । जिसकी वजह से वह किसी खंडहर मकान में छुप गई । लड़की के पिता शहजाद ने गुरुवार को पिनगवां थाने में मामले की शिकायत दी। जिसके बाद एसएचओ चंद्रभान ने एसपी संगीता कालिया को सारे मामले की जानकारी दी । एसपी संगीता कालिया ने सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए दो कंपनियां पिनगवां थाने में भिजवाई और इलाके के आसपास के मकानों , कोठडा ,सुनसान पड़ी जगह पर लड़की को तलाशना शुरू किया गया । जिसके बाद गांव के ही एक खंडहर मकान से डरी सहमी हुई लड़की मिल गई । जब लड़की से पूछा गया तो उसने बताया कि वह मस्जिद में पढ़ाई के डर से घर ना जाकर खंडहर मकान में छुप गई थी । एसएचओ चंद्रभान के मुताबिक लड़की को उसके माता - पिता के हवाले कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि यह कोई जुर्म या अपहरण जैसी वारदात नहीं है । अगर इलाके में इस तरह की कोई शिकायत मिलेगी तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी ।
बाइट :- चन्द्रभान एसएचओ पिनगवांबाइट :-  शहजाद पीड़ित पिता 
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.