ETV Bharat / state

नूंह: गंदे पानी के भराव से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन, लोगों को सता रहा बीमारी का डर

नूंह के पुन्हाना के ब्राह्मण मौहल्ला एवं वार्ड 14 के लोग गंदे पानी की निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं. गंदे पानी की समस्या से परेशान लोगों ने आज सिटी चौकी पुन्हाना के सामने जाम लगा दिया. लोगों का आरोप है कि गलियों में भरने वाला गंदा पानी उनके घरों में घुस जाता है, जिसके चलते उन्हें बीमारी का डर सता रहा है.

गंदे पानी की समस्या से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 5:50 PM IST

नूंह: पुन्हाना शहर में सालों से नाली के गंदे पानी के निकासी की समस्या को लेकर ब्राह्मण मौहल्ला एवं वार्ड 14 के लोग जूझ रहे हैं. गुस्साए लोगों ने पुन्हाना-जमालगढ़ रोड पर सिटी चौकी पुन्हाना के सामने मंगलवार सुबह जाम लगा दिया.

शहरवासियों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने स्थानीय विधायक रहीस खान के खिलाफ भी मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ सरकार के खिलाप भी रोष प्रकट किया.

गंदे पानी के भराव के खिलाफ प्रदर्शन

वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया और उनकी समस्या का जल्द हल कराने का आश्वासन दिया. उसके बाद पुन्हाना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार लोगों को समझाकर सिटी चौकी प्रांगण के अंदर ले गए.

जहां उन्होंने वार्ड वासियों के सामने नगरपालिका प्रशासन के एमई डालचंद से फोन पर बातचीत कर लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए सिटी चौकी पुन्हाना बुलाया. चौकी पहुंचकर नगरपालिका एमई डालचंद ने तुरंत समस्या के समाधान करने के लिए नगरपालिका कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए.

गलियों मे भर जाता है घुटनों तक पानी

गुस्साए लोगों ने बताया कि ब्राह्मण मौहल्ले की सड़क पर दोनों ओर पानी की निकासी के लिए नाले बने गए हैं, लेकिन नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण शहर की समस्या को काफी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.

पुन्हाना में सड़कों पर वर्षा का पानी नालियों से सीवर में जाने के स्थान पर मौहल्ले की पौखर (तालाब) में इकठ्ठा हो रहा है. दरअसल मौहल्ले वासियों का कहना है कि पौखर ओवरफ्लो होने के कारण गलियों का पानी उनके घरों में घुस रहा है. जिसके चलते उन्हें खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों को सता रहा बीमार होने का डर

मौहल्ले वासियों का आरोप है कि पिछले एक साल बीत जाने के बाद भी नालियों की सफाई नहीं हुई है. जिसके चलते पानी ओवरफ्लो होकर उनके घरों में आ रहा है.

आलम ये है कि तेज बारिश में गलियों में घुटनों तक पानी भर जाता है. जिसके चलते रास्त पूरी तरह बंद हो जाता है. स्थानीय लोगों का कहने है कि गलियों में गंदा पानी जमा होने से स्थानीय लोगों को बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को दर्जनों बार शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

नूंह: पुन्हाना शहर में सालों से नाली के गंदे पानी के निकासी की समस्या को लेकर ब्राह्मण मौहल्ला एवं वार्ड 14 के लोग जूझ रहे हैं. गुस्साए लोगों ने पुन्हाना-जमालगढ़ रोड पर सिटी चौकी पुन्हाना के सामने मंगलवार सुबह जाम लगा दिया.

शहरवासियों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने स्थानीय विधायक रहीस खान के खिलाफ भी मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ सरकार के खिलाप भी रोष प्रकट किया.

गंदे पानी के भराव के खिलाफ प्रदर्शन

वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया और उनकी समस्या का जल्द हल कराने का आश्वासन दिया. उसके बाद पुन्हाना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार लोगों को समझाकर सिटी चौकी प्रांगण के अंदर ले गए.

जहां उन्होंने वार्ड वासियों के सामने नगरपालिका प्रशासन के एमई डालचंद से फोन पर बातचीत कर लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए सिटी चौकी पुन्हाना बुलाया. चौकी पहुंचकर नगरपालिका एमई डालचंद ने तुरंत समस्या के समाधान करने के लिए नगरपालिका कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए.

गलियों मे भर जाता है घुटनों तक पानी

गुस्साए लोगों ने बताया कि ब्राह्मण मौहल्ले की सड़क पर दोनों ओर पानी की निकासी के लिए नाले बने गए हैं, लेकिन नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण शहर की समस्या को काफी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.

पुन्हाना में सड़कों पर वर्षा का पानी नालियों से सीवर में जाने के स्थान पर मौहल्ले की पौखर (तालाब) में इकठ्ठा हो रहा है. दरअसल मौहल्ले वासियों का कहना है कि पौखर ओवरफ्लो होने के कारण गलियों का पानी उनके घरों में घुस रहा है. जिसके चलते उन्हें खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों को सता रहा बीमार होने का डर

मौहल्ले वासियों का आरोप है कि पिछले एक साल बीत जाने के बाद भी नालियों की सफाई नहीं हुई है. जिसके चलते पानी ओवरफ्लो होकर उनके घरों में आ रहा है.

आलम ये है कि तेज बारिश में गलियों में घुटनों तक पानी भर जाता है. जिसके चलते रास्त पूरी तरह बंद हो जाता है. स्थानीय लोगों का कहने है कि गलियों में गंदा पानी जमा होने से स्थानीय लोगों को बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को दर्जनों बार शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Intro:पानी की निकासी एंव गंदगी की समस्या से परेशान होकर पुन्हाना वार्ड 14 के लोगों ने लगाया जाम
सैकडों परिवार सालों से गंदगी के बीच रहने को मजबूर, शिकायत के बाद भी नहीं होता समस्या का समाधान
विधायक एवं चैयरमेन के खिलाफ जमकर लगाएं मुरदाबाद के नारे
संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी :- गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम , पुन्हाना - जमालगढ़ रोड किया जाम


नूंह जिले के पुन्हाना शहर में सालों से नाली के गंदे पानी निकासी की समस्या से जूझ रहे ब्राह्मण मौहल्ले एवं वार्ड 14 के लोगों ने पुन्हाना-जमालगढ़ रोड पर सिटी चौकी पुन्हाना के सामने मंगलवार सुबह जाम लगा दिया। गुस्साए शहरवासियों ने जमकर बवाल काटा और चैयरमेन एवं नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रहीस खान विधायक के खिलाफ भी पुन्हाना शहर में पहली बार मुर्दाबाद के नारे सुनाई पड़े। गुस्साए लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ भी अपने गुस्से का इजहार किया। पुलिस प्रशासन की झड़प के बाद पुलिस प्रशासन ने जल्द समाधान का आश्वासन दिलाया और तकरीबन एक घंटे बाद लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। जिसके बाद पुन्हाना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार लोगों को समझाकर सिटी चौकी प्रांगण के अंदर ले गए। जहां उन्होंने वार्डवासियों के सामने नगरपालिका प्रशासन के एमई डालचंद से फोन पर बातचीत कर लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए सिटी चौकी पुन्हाना बुलाया। चौकी पहुंचकर नगरपालिका एमई डालचंद ने तुरंत समस्या के समाधान करने के लिए नगरपालिका कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। लोगों ने जल्द समाधान न होने पर दोबारा आंदोलन की चेतावनी दी। गुस्साए लोगों ने बताया कि ब्राहम्ण मौहल्ले की सडक पर दोनों ओर पानी निकासी के लिए नाले बने हुए हैं, लेकिन नगरपालिका प्रशासन की लापरवाहीं के कारण शहर की समस्या को कभी गंभीरता से नहीं लिया। पुन्हाना में सड़कों पर वर्षा का पानी नालियों से सीवर में जाने की बजाएं मौहल्ले की पौखर ( तालाब ) में इकठ्ठा हो रहा है। जिसके बाद पौखर ओवरफ्लो होने से पानी मौहल्ले की गलियों से होता हुए घरों में घुस रहा है। उन्होंने बताया कि नालियों की करीब एक साल से सफाई नहीं हुई। जिसके कारण हलकी सी बारिश होने पर नालियों का गंदा पानी घरों में घुस जाता है। पानी कई बार तो घुटनों तक खड़ा हो जाता है। जिससे रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो गया है। गंदे पानी के सड़क पर जमा होने से क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को दर्जनों बार शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन के दौरान कमल प्रधान, जय भगवान पंडित, नन्दू पंडित, डिंपल, खिलौनी, नितिन, हेमंत , बल्लू, डब्बू, कृष्ण , नवीन, कालू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
बाइट;- ग्रामीण
बाइट;- ग्रामीण
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:पानी की निकासी एंव गंदगी की समस्या से परेशान होकर पुन्हाना वार्ड 14 के लोगों ने लगाया जाम
सैकडों परिवार सालों से गंदगी के बीच रहने को मजबूर, शिकायत के बाद भी नहीं होता समस्या का समाधान
विधायक एवं चैयरमेन के खिलाफ जमकर लगाएं मुरदाबाद के नारे
संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी :- गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम , पुन्हाना - जमालगढ़ रोड किया जाम


नूंह जिले के पुन्हाना शहर में सालों से नाली के गंदे पानी निकासी की समस्या से जूझ रहे ब्राह्मण मौहल्ले एवं वार्ड 14 के लोगों ने पुन्हाना-जमालगढ़ रोड पर सिटी चौकी पुन्हाना के सामने मंगलवार सुबह जाम लगा दिया। गुस्साए शहरवासियों ने जमकर बवाल काटा और चैयरमेन एवं नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रहीस खान विधायक के खिलाफ भी पुन्हाना शहर में पहली बार मुर्दाबाद के नारे सुनाई पड़े। गुस्साए लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ भी अपने गुस्से का इजहार किया। पुलिस प्रशासन की झड़प के बाद पुलिस प्रशासन ने जल्द समाधान का आश्वासन दिलाया और तकरीबन एक घंटे बाद लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। जिसके बाद पुन्हाना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार लोगों को समझाकर सिटी चौकी प्रांगण के अंदर ले गए। जहां उन्होंने वार्डवासियों के सामने नगरपालिका प्रशासन के एमई डालचंद से फोन पर बातचीत कर लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए सिटी चौकी पुन्हाना बुलाया। चौकी पहुंचकर नगरपालिका एमई डालचंद ने तुरंत समस्या के समाधान करने के लिए नगरपालिका कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। लोगों ने जल्द समाधान न होने पर दोबारा आंदोलन की चेतावनी दी। गुस्साए लोगों ने बताया कि ब्राहम्ण मौहल्ले की सडक पर दोनों ओर पानी निकासी के लिए नाले बने हुए हैं, लेकिन नगरपालिका प्रशासन की लापरवाहीं के कारण शहर की समस्या को कभी गंभीरता से नहीं लिया। पुन्हाना में सड़कों पर वर्षा का पानी नालियों से सीवर में जाने की बजाएं मौहल्ले की पौखर ( तालाब ) में इकठ्ठा हो रहा है। जिसके बाद पौखर ओवरफ्लो होने से पानी मौहल्ले की गलियों से होता हुए घरों में घुस रहा है। उन्होंने बताया कि नालियों की करीब एक साल से सफाई नहीं हुई। जिसके कारण हलकी सी बारिश होने पर नालियों का गंदा पानी घरों में घुस जाता है। पानी कई बार तो घुटनों तक खड़ा हो जाता है। जिससे रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो गया है। गंदे पानी के सड़क पर जमा होने से क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को दर्जनों बार शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन के दौरान कमल प्रधान, जय भगवान पंडित, नन्दू पंडित, डिंपल, खिलौनी, नितिन, हेमंत , बल्लू, डब्बू, कृष्ण , नवीन, कालू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
बाइट;- ग्रामीण
बाइट;- ग्रामीण
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:पानी की निकासी एंव गंदगी की समस्या से परेशान होकर पुन्हाना वार्ड 14 के लोगों ने लगाया जाम
सैकडों परिवार सालों से गंदगी के बीच रहने को मजबूर, शिकायत के बाद भी नहीं होता समस्या का समाधान
विधायक एवं चैयरमेन के खिलाफ जमकर लगाएं मुरदाबाद के नारे
संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी :- गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम , पुन्हाना - जमालगढ़ रोड किया जाम


नूंह जिले के पुन्हाना शहर में सालों से नाली के गंदे पानी निकासी की समस्या से जूझ रहे ब्राह्मण मौहल्ले एवं वार्ड 14 के लोगों ने पुन्हाना-जमालगढ़ रोड पर सिटी चौकी पुन्हाना के सामने मंगलवार सुबह जाम लगा दिया। गुस्साए शहरवासियों ने जमकर बवाल काटा और चैयरमेन एवं नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रहीस खान विधायक के खिलाफ भी पुन्हाना शहर में पहली बार मुर्दाबाद के नारे सुनाई पड़े। गुस्साए लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ भी अपने गुस्से का इजहार किया। पुलिस प्रशासन की झड़प के बाद पुलिस प्रशासन ने जल्द समाधान का आश्वासन दिलाया और तकरीबन एक घंटे बाद लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। जिसके बाद पुन्हाना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार लोगों को समझाकर सिटी चौकी प्रांगण के अंदर ले गए। जहां उन्होंने वार्डवासियों के सामने नगरपालिका प्रशासन के एमई डालचंद से फोन पर बातचीत कर लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए सिटी चौकी पुन्हाना बुलाया। चौकी पहुंचकर नगरपालिका एमई डालचंद ने तुरंत समस्या के समाधान करने के लिए नगरपालिका कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। लोगों ने जल्द समाधान न होने पर दोबारा आंदोलन की चेतावनी दी। गुस्साए लोगों ने बताया कि ब्राहम्ण मौहल्ले की सडक पर दोनों ओर पानी निकासी के लिए नाले बने हुए हैं, लेकिन नगरपालिका प्रशासन की लापरवाहीं के कारण शहर की समस्या को कभी गंभीरता से नहीं लिया। पुन्हाना में सड़कों पर वर्षा का पानी नालियों से सीवर में जाने की बजाएं मौहल्ले की पौखर ( तालाब ) में इकठ्ठा हो रहा है। जिसके बाद पौखर ओवरफ्लो होने से पानी मौहल्ले की गलियों से होता हुए घरों में घुस रहा है। उन्होंने बताया कि नालियों की करीब एक साल से सफाई नहीं हुई। जिसके कारण हलकी सी बारिश होने पर नालियों का गंदा पानी घरों में घुस जाता है। पानी कई बार तो घुटनों तक खड़ा हो जाता है। जिससे रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो गया है। गंदे पानी के सड़क पर जमा होने से क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को दर्जनों बार शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन के दौरान कमल प्रधान, जय भगवान पंडित, नन्दू पंडित, डिंपल, खिलौनी, नितिन, हेमंत , बल्लू, डब्बू, कृष्ण , नवीन, कालू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
बाइट;- ग्रामीण
बाइट;- ग्रामीण
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.