ETV Bharat / state

नूंह में पंचायत मंत्री की ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग, 14 में से 8 समस्याओं का मौके पर किया निपटारा - Devender Singh Babli visit nuh

मंगलवार को नूहं में पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने 14 समस्याएं सुनी जिसमे से 8 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया है. (Devender Singh Babli Grievance Committee meeting)

Devender Singh Babli Grievance Committee meeting in Nuh
नूंह में पंचायत मंत्री की ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग
author img

By

Published : May 2, 2023, 6:03 PM IST

नूंह: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने मंगलवार को नूंह में लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कुल 14 शिकायतें सुनीं. पंचायत मंत्री ने 08 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया. पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं. सभी योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए सरकार कृतसंकल्प है. प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है और प्रदेश की सभी पंचायतों का समान रूप से विकास करने के लिए कृतसंकल्प है.

पंचायत मंत्री का आदेश: प्रदेश की पंचायतों में करवाए जा रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी और जो भी अधिकारी किसी भी स्तर पर दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी जिला में कोई भी विकास कार्य शुरू हो, तो उस समय उस कार्य की गुणवत्ता की जांच अवश्य करें. ताकि किसी भी ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रोजेक्ट में कोई भी लापरवाही न बरती जा सके.

राशन कार्ड की समस्या का होगा हल: उन्होंने कहा कि सभी सरपंच अपने अपने गांव में ईमानदारी के साथ विकास कार्य करवाए और लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाने में अपना योगदान दें. पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने शिकायतकर्ता रवीना निवासी वाजिदपुर तहसील फिरोजपुर झिरका की राशन कार्ड कटने की शिकायत को लेकर जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक को आदेश दिए कि यह जल्द से जल्द रवीना का कटा हुआ राशन दोबारा बनवाएं और यह सुनिश्चित करें. रवीना को समय पर राशन मिले. ताकि यह सरकार की योजनाओं की लाभार्थी होने के नाते समय पर अपना हक प्राप्त कर सके.

राशन कम मिलने पर अगली बैठक में मंथन: इसके अलावा पंचायत मंत्री ने खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को आदेश दिया कि पूरे जिले में जो भी राशन कार्ड कटे हैं. उनकी जांच कर पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड बना कर राशन वितरित किया जाए. पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने शिकायतकर्ता इरशाद मेंबर, मुमताज मेंबर, रिहाना मेंबर, शौकीन मेंबर, उमर मोहम्मद मेंबर, मुबारिक मेंबर आदि निवासी ग्राम टपकन की राशन कार्ड में कम राशन को मिलने को लेकर डिपो होल्डर के विरुद्ध दी शिकायत की जांच कर रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करने को कहा.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर किया निपटारा

मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण: वहीं, पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड में जल्दी ही जिले के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा को लेकर बातचीत की जाएगी. साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रांगण से ही विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा को फोन कर स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद पंचायत मंत्री ने मेडिकल कॉलेज निदेशक से उनके कार्यालय में लंबी बातचीत की.

मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की होगी आपूर्ति: कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में अव्यवस्थाओं के बारे में शिकायत मिली थी. जिसको लेकर मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि स्टाफ से लेकर संसाधनों की मेडिकल कॉलेज में कमी है. तकरीबन 500 करोड़ रुपए की अधिक लागत से मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हुआ है. लेकिन, लोगों को बेहतर सुविधाएं इस मेडिकल कॉलेज से नहीं मिल रही हैं. इसलिए मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: फिर आमने सामने हुए चाचा भतीजा, अभय ने दिया दुष्यंत के जेल जाने वाला बयान तो दिग्विजय ने किया पलटवार

जल्दी बदलेंगे कॉलेज के हालात: निदेशक डॉ. पवन गोयल को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही सरकार के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मेडिकल कॉलेज पर ध्यान देने के लिए बातचीत की जाएगी. जिस दौरान पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान कुछ कर्मचारियों ने कॉलेज के निदेशक डॉ. पवन गोयल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की बात कही. उनकी बात को ध्यान से सुनते हुए पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह भरोसा दिलाया की कॉलेज की अव्यवस्थाओं के बारे में समाचार मिलने के बाद उन्होंने यहां का दौरा किया है. जल्दी ही यहां के हालात पहले से बेहतर आप लोगों को दिखाई देंगे.

नूंह: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने मंगलवार को नूंह में लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कुल 14 शिकायतें सुनीं. पंचायत मंत्री ने 08 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया. पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं. सभी योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए सरकार कृतसंकल्प है. प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है और प्रदेश की सभी पंचायतों का समान रूप से विकास करने के लिए कृतसंकल्प है.

पंचायत मंत्री का आदेश: प्रदेश की पंचायतों में करवाए जा रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी और जो भी अधिकारी किसी भी स्तर पर दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी जिला में कोई भी विकास कार्य शुरू हो, तो उस समय उस कार्य की गुणवत्ता की जांच अवश्य करें. ताकि किसी भी ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रोजेक्ट में कोई भी लापरवाही न बरती जा सके.

राशन कार्ड की समस्या का होगा हल: उन्होंने कहा कि सभी सरपंच अपने अपने गांव में ईमानदारी के साथ विकास कार्य करवाए और लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाने में अपना योगदान दें. पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने शिकायतकर्ता रवीना निवासी वाजिदपुर तहसील फिरोजपुर झिरका की राशन कार्ड कटने की शिकायत को लेकर जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक को आदेश दिए कि यह जल्द से जल्द रवीना का कटा हुआ राशन दोबारा बनवाएं और यह सुनिश्चित करें. रवीना को समय पर राशन मिले. ताकि यह सरकार की योजनाओं की लाभार्थी होने के नाते समय पर अपना हक प्राप्त कर सके.

राशन कम मिलने पर अगली बैठक में मंथन: इसके अलावा पंचायत मंत्री ने खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को आदेश दिया कि पूरे जिले में जो भी राशन कार्ड कटे हैं. उनकी जांच कर पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड बना कर राशन वितरित किया जाए. पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने शिकायतकर्ता इरशाद मेंबर, मुमताज मेंबर, रिहाना मेंबर, शौकीन मेंबर, उमर मोहम्मद मेंबर, मुबारिक मेंबर आदि निवासी ग्राम टपकन की राशन कार्ड में कम राशन को मिलने को लेकर डिपो होल्डर के विरुद्ध दी शिकायत की जांच कर रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करने को कहा.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर किया निपटारा

मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण: वहीं, पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड में जल्दी ही जिले के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा को लेकर बातचीत की जाएगी. साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रांगण से ही विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा को फोन कर स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद पंचायत मंत्री ने मेडिकल कॉलेज निदेशक से उनके कार्यालय में लंबी बातचीत की.

मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की होगी आपूर्ति: कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में अव्यवस्थाओं के बारे में शिकायत मिली थी. जिसको लेकर मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि स्टाफ से लेकर संसाधनों की मेडिकल कॉलेज में कमी है. तकरीबन 500 करोड़ रुपए की अधिक लागत से मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हुआ है. लेकिन, लोगों को बेहतर सुविधाएं इस मेडिकल कॉलेज से नहीं मिल रही हैं. इसलिए मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: फिर आमने सामने हुए चाचा भतीजा, अभय ने दिया दुष्यंत के जेल जाने वाला बयान तो दिग्विजय ने किया पलटवार

जल्दी बदलेंगे कॉलेज के हालात: निदेशक डॉ. पवन गोयल को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही सरकार के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मेडिकल कॉलेज पर ध्यान देने के लिए बातचीत की जाएगी. जिस दौरान पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान कुछ कर्मचारियों ने कॉलेज के निदेशक डॉ. पवन गोयल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की बात कही. उनकी बात को ध्यान से सुनते हुए पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह भरोसा दिलाया की कॉलेज की अव्यवस्थाओं के बारे में समाचार मिलने के बाद उन्होंने यहां का दौरा किया है. जल्दी ही यहां के हालात पहले से बेहतर आप लोगों को दिखाई देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.