नूंहः जमीन विवाद में कहासुनी होने के बाद एक महिला की मौत हो गई. मामला पिनगवां कस्बे के वार्ड नंबर 8 का है. मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धाराओं के तहत एक पति के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है. महिला की मौत की खबर के बाद से आरोपी दंपति फरार बताया जा रहा है.
जमीन विवाद को लेकर हुई कहासुनी
जानकारी के मुताबिक पिनगवां कस्बे में जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों में कहासुनी हो गई थी. जिसमें सकुनत पत्नी हमीद ने मामले को इतना सीरियस लिया कि कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर पड़ी. महिला को इलाज के लिए नल्हण मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया.
दंपति के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज
महिला की मौत चोट लगने से हुई या सदमे की वजह से हुई. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिस जांच में ही हो पाएगा. लेकिन फिलहाल महिला ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. एसएचओ रतनलाल ने बताया कि एक दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपी भूमिगत हैं. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- गन्नौरः बड़ी औद्ययोगिक क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत