नूंह: वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों के साथ अब जिला पुलिस सख्ती से निपट रही है. शुक्रवार को जिला ट्रैफिक पुलिस ने गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 248 ए पर मांडीखेड़ा के पास चेकिंग अभियान चलाया.
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जिन लोगों के दस्तावेज ठीक मिले, उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन जिन लोगों के पास वाहनों के कागजात के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया. उनके नए नियम के तहत चालान काटे गए.
जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान का असर भी देखने को मिला. सभी वाहन चालक वाहन को धीमी गति से चलाते नजर आए. वहीं जिन लोगों के पास वाहनों के वैध कागजात नहीं थे. वो सड़क पर नहीं आने में ही अपनी भलाई समझी. इस दौरान पुलिस वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की भी अपील की.
नूंह के ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर हरि सिंह ने बताया कि पुलिस का मकसद सिर्फ लोगों के चालान काटना ही नहीं है, बल्कि लोगों को इस कोरोना की बढ़ती हुई संख्या से अवगत कराना भी है. उन्होंने कहा कि आए दिन लोग सड़क दुर्घटना के चलते अपनी जान गंवा रहे हैं. जिसपर लगाम लगाने के लिए भी पुलिस ने ये चेकिंग अभियान चलाया है. इस चेकिंग अभियान का मकसद जान जाम पर नियंत्रण करना भी है.