नूंह: कांवड़ यात्रा को लेकर जिला पुलिस ने कमर कस ली है. गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248-ए पर जाने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए नूंह पुलिस ने योजना बना ली है. सड़क पर न केवल मिट्टी से भरे बैग रखकर कांवड़ियों के लिए रास्ता बनाया गया है, बल्कि कांवड़ियों के लिए जो शिविर बनाए गए हैं, उनके बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे.
एसपी संगीता कालिया ने कहा कि कई दिन तक चलने वाली कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह तैयार है. बम-बम भोले के जयकारों के साथ मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह मेवात से गुजरने वाले कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो, इसकी तैयारी अभी से की जा रही है.
ये होंगे सुरक्षा के इंतजाम
आपको बता दें कि उपरोक्त मार्ग जिले का सबसे व्यस्त मार्ग है. वाहनों की सबसे ज्यादा संख्या इसी मार्ग पर है. इसलिए लगातार पुलिस पैट्रोलिंग और रात्रि गश्त भी बढ़ाया जाएगा. सभी थाना प्रभारियों के अलावा डीएसपी अपने-अपने इलाके में कांवड़ यात्रा पर नजर रखेंगे. होमगार्ड के जवान कांवड़ शिविरों से लेकर सड़क पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे.
डीएसपी धर्मबीर सिंह कांवड़ियों के लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा भी ले रहे हैं. सड़क किनारे चलने वाले कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो या सड़क हादसे का शिकार न हो इसके लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं.