नूंह: मंगलवार को जिला सचिवालय में मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया. इस मॉक ड्रिल में पुलिस प्रशासन ने रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स की टीमों के साथ मिलकर जिला सचिवालय में फंसे 15 लोगों की जान बचाई. उपायुक्त पंकज के निर्देश पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था.
बता दें कि इस मॉक ड्रिल में पुलिस व रेडक्रॉस सोसाइटी के अलावा अग्नि शमन और नगरपालिका सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया. उपमंडल अधिकारी प्रदीप अहलावत ने मॉक ड्रिल की कमान संभाली. जैसे ही सायरन की आवाज गूंजी, उसके तुरंत बाद ही सभी टीमों ने अपने-अपने स्थानों की ओर कूच किया.
नायब तहसीलदार अख्तर हुसैन के नेतृत्व में एक टीम ने लघु सचिवालय में आपात स्थिति को बखूबी संभाला. उन्होंने अपनी टीम के साथ बिल्डिंग में फंसे करीब 10 लोगों को सकुशल बाहर निकाला. इस मॉक ड्रिल में सभी घायलों को प्राथमिक उपचार की सुविधा दी गई.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम-फरीदाबाद में प्रदेश के 60% से ज्यादा कोरोना मरीज, 120 से ज्यादा की मौत
इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन वाहन के माध्यम से आग पर काबू पाया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आपदा कभी बताकर नहीं आती. इसलिए 24 घंटे हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए. इस प्रकार की तैयारियों को जांचने के लिए ही मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया जाता है.