नूंह: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के माध्यम से किसान ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का ब्योरा देकर अपनी फसल का मुल्य प्राप्त कर सकता है. ऐसा ही एक किसान नूंह जिले के हथनगांव के रहने वाले शहीद अहमद हैं.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने वाले नूंह जिले के हथनगांव के किसान शहीद अहमद ने एमए की परीक्षा पास की है. इसके अलावा शहीद अहमद गांव के ही कॉमन सर्विस सेंटर चलाते हैं. जिसके माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की स्कीमों के बारे में वो किसानों व ग्रामीणों को अक्सर जागरूक करते हैं.
खराब हुई फसल का 1.50 हजार रुपये का मिला बीमा: शहीद अहमद
शहीद अहमद ने अपने ही सीएससी सेंटर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में गेहूं की फसल ओलावृष्टि से खराब होने के बाद दिसंबर 2019-20 में आवेदन किया था. जिसके तकरीबन 6 महीने बाद उसके आवेदन को स्वीकार करते हुए बीमा कंपनी बजाज एलाइंस ने तकरीबन 1.49 लाख रुपये से अधिक की रकम शहीद अहमद किसान के खाते में डाल दी. इस रकम से शहीद अहमद की खराब हुई फसल की भरपाई के अलावा अन्य फसलों के लिए बीज खरीदने के काम में इस्तेमाल किया गया.
अन्य किसानों का भी करते हैं मार्गदर्शन
शहीद अहमद के पास कृषि मंत्रालय भारत सरकार से भी कई बार इस दौरान फोन आए और उसके परिवार के बारे में सरकार के अधिकारियों ने ब्योरा मांगा. शहीद अहमद अब देश के उन किसानों में हैं. जिनका चयन केंद्र सरकार ने अलग-अलग राज्यों से किया है. 30 साल की उम्र में ही पढ़े-लिखे किसान शहीद अहमद ने न केवल केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया ,बल्कि आसपास के गांव के किसानों ने भी उनके मार्गदर्शन से कई योजनाओं का लाभ अब तक उठाया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: ज्वेलर्स शॉप में चोरी करने गए चोरों को रंगे हाथ पकड़ा, फिर की जमकर धुनाई
कारगर योजना है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: शहीद अहमद
इस संबंध में शहीद अहमद ने कहा कि उनके पास किसान व ग्रामीण सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी लेने आते हैं. सीएससी सेंटर से समय निकालकर वो खेती-बाड़ी में भी पूरा रुझान रखते हैं. उन्होंने बताया कि अक्सर गेहूं व सरसों की फसल के अलावा धान और नरमा इत्यादि की फसल को लेकर इलाके के किसान उनसे मिलते हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को कारगर योजना बताते हुए शहीद अहमद ने कहा कि केंद्र की ये अच्छी योजना है. जिसका प्राकृतिक आपदा में खराब हुई फसलों के बाद किसान भरपूर लाभ उठा सकते हैं.