ETV Bharat / state

फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज जमा करके चुनाव जीतने वाले 5 सरपंच और एक पार्षद सस्पेंड, 10 अन्य प्रतिनिधियों पर लटकी तलवार

हरियाणा में फर्जी शैक्षिणिक दस्तावेज जमा करके चुनाव जीतने वाले जनप्रतिनिधियों की मानो शामत आ गई है. खासकर नूंह जिले में एक के बाद एक कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार को एक बार फिर 5 सरपंचों समेत एक पार्षद को उपायुक्त ने सस्पेंड कर दिया.

Sarpanch Suspended in Nuh
Sarpanch Suspended in Nuh
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 6:13 PM IST

फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज जमा करके चुनाव जीतने वाले 5 सरपंच और एक पार्षद सस्पेंड

नूंह: फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर लड़कर पंचायत चुनाव जीतना सरपंचों और जिला पार्षदों को अब महंगा पड़ने लगा है. नूंह जिले में फर्जी दस्तावेज के आधार पर चुनाव लड़कर विजयी हुए 5 सरपंच और एक जिला पार्षद को नूंह उपायुक्त प्रशांत पंवार ने सस्पेंड कर दिया है. इतना ही नहीं जिन राज्यों से इन पंचायत प्रतिनिधियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र गलत तरीके से जारी किए गए थे, उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- फर्जी सर्टिफिकेट पर चुनाव जीतने वाली महिला सरपंच पदमुक्त, स्कूल पर भी होगी कार्रवाई

उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया ऐसे सभी जनप्रतिनिधियों को लेकर सरकार सख्त है. फर्जी दस्तावेज जमा करके चुनाव जीतने वाले और प्रमाण पत्र जारी करने वाले, दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम से मामले की जांच कराई जाती है और दस्तावेज गलत पाए जाने पर ऐसे पंचायत प्रतिनिधियों को सस्पेंड किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ई टेंडरिंग के बाद सरकार के एक और फैसले पर भड़के सरपंच, 9 जुलाई को बुलाई बैठक, कर सकते हैं काम छोड़ने का ऐलान

उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि अभी भी जिले भर की तकरीबन 8-10 पंचायतों के प्रतिनिधियों के खिलाफ जांच चल रही है. जैसे ही जांच पूरी होगी और दस्तावेज गलत पाए जाने पर उनके भी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कुल मिलाकर उपायुक्त प्रशांत पंवार की कार्रवाई से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ने वाले पंचायत प्रतिनिधियों में हड़कंप मचा हुआ है. वार्ड नंबर 17 के जिला पार्षद को हाल ही में सस्पेंड किया गया था. इससे पहले जिले भर के 5 सरपंचों को फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर सस्पेंड किया जा चुका है. हरियाणा में सबसे ज्यादा नूंह जिले में फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों से चुनाव जीतने वाले लोगों पर कार्रवाई हुई है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में पूर्व सरपंच पर फायरिंग, शराब माफिया भूपेंदर के भाई पर आरोप, सीसीटीवी में कैद वारदात

फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज जमा करके चुनाव जीतने वाले 5 सरपंच और एक पार्षद सस्पेंड

नूंह: फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर लड़कर पंचायत चुनाव जीतना सरपंचों और जिला पार्षदों को अब महंगा पड़ने लगा है. नूंह जिले में फर्जी दस्तावेज के आधार पर चुनाव लड़कर विजयी हुए 5 सरपंच और एक जिला पार्षद को नूंह उपायुक्त प्रशांत पंवार ने सस्पेंड कर दिया है. इतना ही नहीं जिन राज्यों से इन पंचायत प्रतिनिधियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र गलत तरीके से जारी किए गए थे, उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- फर्जी सर्टिफिकेट पर चुनाव जीतने वाली महिला सरपंच पदमुक्त, स्कूल पर भी होगी कार्रवाई

उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया ऐसे सभी जनप्रतिनिधियों को लेकर सरकार सख्त है. फर्जी दस्तावेज जमा करके चुनाव जीतने वाले और प्रमाण पत्र जारी करने वाले, दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम से मामले की जांच कराई जाती है और दस्तावेज गलत पाए जाने पर ऐसे पंचायत प्रतिनिधियों को सस्पेंड किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ई टेंडरिंग के बाद सरकार के एक और फैसले पर भड़के सरपंच, 9 जुलाई को बुलाई बैठक, कर सकते हैं काम छोड़ने का ऐलान

उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि अभी भी जिले भर की तकरीबन 8-10 पंचायतों के प्रतिनिधियों के खिलाफ जांच चल रही है. जैसे ही जांच पूरी होगी और दस्तावेज गलत पाए जाने पर उनके भी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कुल मिलाकर उपायुक्त प्रशांत पंवार की कार्रवाई से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ने वाले पंचायत प्रतिनिधियों में हड़कंप मचा हुआ है. वार्ड नंबर 17 के जिला पार्षद को हाल ही में सस्पेंड किया गया था. इससे पहले जिले भर के 5 सरपंचों को फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर सस्पेंड किया जा चुका है. हरियाणा में सबसे ज्यादा नूंह जिले में फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों से चुनाव जीतने वाले लोगों पर कार्रवाई हुई है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में पूर्व सरपंच पर फायरिंग, शराब माफिया भूपेंदर के भाई पर आरोप, सीसीटीवी में कैद वारदात

Last Updated : Jul 28, 2023, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.