नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में बिसरू गांव में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृत महिला की उम्र 24 साल बताई जा रही है. पुन्हाना गुबराड़ी रोड पर बिसरू गांव में हुई इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से 8 महीने का जीवित बच्चा भी मिला है.
ये भी पढ़ें: Nuh Crime News: नूंह में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक महिला और तीन युवक गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, महिला का शव खून से लथपथ हालत में मिला है. जानकारी मिली है कि महिला की किसी ने बेरहमी से हत्या की है. पुलिस के मुताबिक, रेप के बाद महिला की निर्मम हत्या की गई है. हालांकि इस मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. DSP अशोक कुमार के मुताबिक, गुरुवार सुबह महिला के परिजनों ने महिला की पहचान बताई थी.
पुलिस के मुताबिक पहली नजर में सामने आया है कि किसी ने महिला की हत्या की है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना पाकर महिला के परिजन गुरुवार सुबह ही घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला बुधवार को घर से निकली थी.
महिला अपनी बेटी से कह कर गई थी कि उसके गले में दर्द है. इसलिए वो डॉक्टर के पास जा रही है. उसने बेटी को बताया था कि उसका भाई उसे लेने आ रहा है. जिसके बाद से वह घर नहीं पहुंची. परिजन महिला को ढूंढने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा. परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि महिला का शव बिसरू गांव के पास पड़ा है. किसी ने महिला की हत्या कर दी है. फिलहाल महिला की मौत की वजहों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि महिला तीन बच्चों की मां थी.