नूंह: यहां नशीली दवा का कारोबार एक बार पुनः पैर पसारने लगा है. नशे की यह दवाइयां घूम-घूम कर बेची जा रही है. पुलिस ने तावडू से एक नशा तस्कर को 530 शीशी नशीली सिरप, एक स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया (Smuggler Arrest In Nuh) है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर किया. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया.
डीएसपी नूंह सुधीर तनेजा ने बताया कि आरोपी की पहचान शौकीन के रूप मे हुई है. ये ढिडारा का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सुधीर तनेजा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शौकीन को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-Panchkula Crime News: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, ताला तोड़कर घर से साफ की थी ज्वैलरी और नकदी
सुधीर तनेजा डीएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शौकीन को ढिडारा को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने शौकीन को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया. उन्होंने कहा कि आरोपी से नशे कितने लोग संलिप्त है. उनके बारे में आरोपी से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP