नूंह पुलिस ने रविवार को इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. नूंह अपराध शाखा के थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सहायक उप-निरीक्षक देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम गोल चक्कर बाईपास तावडू पर मौजूद थी. उस समय उन्हें गुप्त सूचना मिली कि इनामी बदमाश बाइक पर शिकारपुर गांव से ग्वारका जाएगा. इस सूचना पुलिस पुलिस की टीम ने शिकारपुर और ग्वारका गांव के बीच नाका लगाया और आरोपी को गिरफ्तार किया.
आरोपी पर राजस्थान पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. आरोपी के पास से अवैध कट्टा और कारतूस बरामद किया है. इसके साथ पुलिस ने आरोपी की बाइक को भी जब्त कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल बताया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सदर तावडू में मामला दर्ज किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साल 2022 में उन्होंने राजस्थान के थाना सवीना जिला उदयपुर में चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया था.
जिसमें आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनामी है. आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी गई है. आरोपी को आज नियमानुसार अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है. इससे पहले भी निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने 21.08.2023 को 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश वसीम उर्फ बोलर को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस ने वसीम के पास से अवैध देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए.
इसके अलावा एक सितंबर को नूंह पुलिस ने 2-2 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश जुबेर और ताहिर को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा नूंह हिंसा में शामिल कई मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.