नूंह: फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत रवा गांव में उस समय एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी, जब पुलिस अवैध खनन के आरोपी शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करके लाई थी. शहाबुद्दीन पर अवैध माइनिंग के दो मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा इन मुकदमों में अन्य भी कई लोग आरोपी थे. रवा गांव के माजिद ने फिरोजपुर झिरका पुलिस को दी शिकायत में कहा कि फिरोजपुर झिरका पुलिस जब शहाबुद्दीन निवासी रवा को अवैध खनन के पुराने मामले में गिरफ्तार करके लाई थी उसी दौरान दौरान उन्होंने मस्जिद पक्ष के व्यक्ति की पिटाई कर दी.
पुलिस मुखबिरी करने के आरोप में पिटाई: इस दौरान कई महिलाओं को भी चोटें आई. फिरोजपुर झिरका पुलिस ने माजिद की शिकायत पर आईपीसी की धारा 148, 149, 323, 452, 506 के तहत आरिफ, राहुल, आदिल, वसीम, साहिब, परवेज, हैदर, मोईन के अलावा 20-25 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोप है कि शहाबुद्दीन पक्ष के लोगों ने माजिद पक्ष के लोगों को लाठी, डंडे, पत्थर और तेजधार हथियार से जमकर पिटाई की.
हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर अवैध खनन के चलते दरकी थी पहाड़ी: बता दें कि रवा वही गांव है, जिसकी सीमा से सटे राजस्थान में रविवार को पहाड़ गिरने का मामला सामने आया था. इस हादसे में एक मजदूर की जान चली गई थी. तीन लोग घायल हो गए थे और इसके अलावा पोकलैंड, जेसीबी, डंपर, हाईवा इत्यादि पहाड़ के मलबे के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गए थे. फिरोजपुर झिरका एसडीएम डॉक्टर चिनार चहल के साथ खनन विभाग, वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे थे.
शहाबुद्दीन को अवैध खनन के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इसमें अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. जब पुलिस शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करके लाई थी तो इस समय उसके पक्ष के लोगों ने माजिद पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी. उस मामले में भी मुकदमा दर्ज हो चुका है. जो पहाड़ गिरा है, वह राजस्थान की सीमा में लगता है और राजस्थान का प्रशासन इस मामले में कार्रवाई कर रहा है, लेकिन उसी दिन पुलिस शहाबुद्दीन को पकड़ने गई थी तो रवा गांव में भी झगड़ा हो गया था. कुल मिलाकर राजस्थान और हरियाणा सीमा पर खनन माफिया सीमा का लाभ उठाकर मोटी कमाई करने में लगा हुआ है. - राधेश्याम, थाना प्रभारी, फिरोजपुर झिरका
खनन माफिया के हौसले बुलंद!: बता दें कि कई बार इस इलाके में हादसे हो चुके हैं. काफी मुकदमे भी दर्ज हुए हैं, लेकिन खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. हरियाणा और राजस्थान की सीमा विवाद का खेल-खेलकर खनन माफिया लगातार लाभ उठा रहे हैं और गरीब मजदूर अवैध खनन के चक्कर में अपनी जान गंवा रहे हैं. पहाड़ गिरने से जो मजदूर घायल हुए थे, उनका भी इलाज चल रहा है, जहां मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर अवैध खनन के चलते दरका पहाड़, 4 मजदूर दबे, 1 की मौत, 3 को इलाज के लिए भेजा गया राजस्थान
ये भी पढ़ें: नूंह कुआं पूजन विवाद में आरोपी बड़ा मदरसा के दो नाबालिग छात्रों को मिली जमानत, महिलाओं पर पूजा के दौरान पथराव का आरोप