नूंह: जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है. जो सोमवार शाम को मिला था. वहीं मंगलवार सुबह कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया. इसके अलावा मंगलवार सुबह कोरोना वायरस के तीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.
बताया जा रहा है कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. जिसके चलते यहां कोरोना सैंपल और मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके अलावा जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में भी कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिले में कोरोना सैंपल्स की संख्या बढ़ा दी गई है. साथ ही कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: सुशांत मामला : नीतीश ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, ईडी की जांच शुरू
नूंह जिले में अब तक करीब 14708 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 10833 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. जिले में फिलहाल 3875 लोग सर्विलेंस पर हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 13685 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं. जिनमें से 12949 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. वहीं 555 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें से 493 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में फिलहाल 50 एक्टिव केस हैं और 97 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.