ETV Bharat / state

नूंह में सिंबल पर जिला पार्षद का चुनाव लड़ेगी बीजेपी, कोर कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला - नूंह पंचायत समिति चुनाव

नूंह में भाजपा जिला पार्षद (District councilor election in Nuh) का चुनाव सिंबल पर लड़ेगी. इस बात की घोषणा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई कोर कमेटी की बैठक में लिया गया.

District councilor election in Nuh
जिला पार्षद चुनाव सिंबल पर लड़ेगी BJP
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 6:11 PM IST

नूंह: भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम बाहुल्य नूंह में जिला पार्षद का चुनाव सिंबल पर लड़ने जा रही (District councilor election in Nuh) है. भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेताओं और कोर कमेटी से जुड़े सभी नेताओं की ओर से इस पर अंतिम फैसला ले लिया गया है. मेवात जिला प्रभारी समय सिंह भाटी के अलावा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, संजय सिंह विधायक सोहना और पार्टी के तमाम शीर्ष नेताओं ने जिला भाजपा कार्यालय नूंह में पत्रकारवार्ता के दौरान अहम फैसला लिया है.

भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में सरकार की ओर से कराए गए विकास की वजह से तेजी से लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं. एक समय भाजपा के नेताओं की सोच थी कि भाजपा की टिकट लेने वाला कोई नहीं मिलेगा, लेकिन आज एक-एक वार्ड से कई-कई दावेदार जिला पार्षद चुनाव लड़ने के लिए आवेदन कर रहे हैं. जल्दी ही इनमें से नामों का चयन कर सूची जारी कर दी जाएगी.

जिला पार्षद चुनाव सिंबल पर लड़ेगी BJP

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव और नूंह पंचायत समिति चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ा जाएगा, लेकिन नूंह जिले के सभी 25 जिला पार्षद के वार्डों में भाजपा अपने कैंडिडेट उतारने जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. जिसकी वजह से अब उन्होंने जिला पार्षद चुनाव में भी सिंबल पर लड़ने का फैसला कर लिया (core committee meeting in Nuh) है.

खास बात यह है कि अगर आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर-4 को छोड़ दिया जाए तो अभी तक भाजपा के अलावा किसी दल ने सिंबल पर लड़ने का ऐलान नहीं किया है. भाजपा के इस फैसले से आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को लाभ हो सकता है. सबसे खास बात यह है कि मुस्लिम बाहुल्य जिले में अब भाजपा पिछले कुछ सालों के मुकाबले मजबूत दिखाई दे रही है. इस बार मेवात में जिला परिषद में कमल खिलाने के लिए भाजपा पूरी तरह से कमर कस चुकी है जबकि अन्य राजनीतिक दल सिंबल पर लड़ने का फैसला अभी तक नहीं ले सके हैं.

यह भी पढ़ें-तीन चरण में होंगे हरियाणा में पंचायत चुनाव, दूसरे चरण की तारीखों का ऐलान, 12 नवंबर को होगा मतदान

नूंह: भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम बाहुल्य नूंह में जिला पार्षद का चुनाव सिंबल पर लड़ने जा रही (District councilor election in Nuh) है. भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेताओं और कोर कमेटी से जुड़े सभी नेताओं की ओर से इस पर अंतिम फैसला ले लिया गया है. मेवात जिला प्रभारी समय सिंह भाटी के अलावा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, संजय सिंह विधायक सोहना और पार्टी के तमाम शीर्ष नेताओं ने जिला भाजपा कार्यालय नूंह में पत्रकारवार्ता के दौरान अहम फैसला लिया है.

भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में सरकार की ओर से कराए गए विकास की वजह से तेजी से लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं. एक समय भाजपा के नेताओं की सोच थी कि भाजपा की टिकट लेने वाला कोई नहीं मिलेगा, लेकिन आज एक-एक वार्ड से कई-कई दावेदार जिला पार्षद चुनाव लड़ने के लिए आवेदन कर रहे हैं. जल्दी ही इनमें से नामों का चयन कर सूची जारी कर दी जाएगी.

जिला पार्षद चुनाव सिंबल पर लड़ेगी BJP

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव और नूंह पंचायत समिति चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ा जाएगा, लेकिन नूंह जिले के सभी 25 जिला पार्षद के वार्डों में भाजपा अपने कैंडिडेट उतारने जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. जिसकी वजह से अब उन्होंने जिला पार्षद चुनाव में भी सिंबल पर लड़ने का फैसला कर लिया (core committee meeting in Nuh) है.

खास बात यह है कि अगर आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर-4 को छोड़ दिया जाए तो अभी तक भाजपा के अलावा किसी दल ने सिंबल पर लड़ने का ऐलान नहीं किया है. भाजपा के इस फैसले से आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को लाभ हो सकता है. सबसे खास बात यह है कि मुस्लिम बाहुल्य जिले में अब भाजपा पिछले कुछ सालों के मुकाबले मजबूत दिखाई दे रही है. इस बार मेवात में जिला परिषद में कमल खिलाने के लिए भाजपा पूरी तरह से कमर कस चुकी है जबकि अन्य राजनीतिक दल सिंबल पर लड़ने का फैसला अभी तक नहीं ले सके हैं.

यह भी पढ़ें-तीन चरण में होंगे हरियाणा में पंचायत चुनाव, दूसरे चरण की तारीखों का ऐलान, 12 नवंबर को होगा मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.