ETV Bharat / state

एचटेट परीक्षा को लेकर नूंह प्रशासन सतर्क, सभी कर्मचारियों के जारी किए गए पहचान पत्र - नूंह एचटेट परीक्षा प्रशासन सतर्क

एचटेट की परीक्षाओं को लेकर नूंह प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. परीक्षा में जहां सभी परीक्षार्थियों को समय पर आने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं परीक्षा में ड्यूटी देने वाले हर छोटे-बड़े कर्मचारियों के पहचान पत्र जारी किए गए हैं.

nuh administration preparation for HTET exam
एचटेट परीक्षा नूंह
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 5:48 PM IST

नूंह: जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि जिले में 2 व 3 जनवरी को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की मदद करने व लापरवाही बरतने वाले केंद्र संचालक या ड्यूटी देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त ने बुधवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर नूंह लघु सचिवालय परिसर में परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा निर्धारित समय के अनुरूप ही परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र में प्रवेश होना चाहिए. निर्धारित समय के बाद कोई भी विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा.

हर छोटे-बड़े कर्मचारियों के जारी किए जाएंगे पहचान पत्र: उपायुक्त

इसी प्रकार से ड्यूटी देने वाले हर छोटे-बड़े कर्मचारी का पहचान पत्र जारी किया जाएगा. बिना पहचान पत्र के किसी का परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जैमर, स्कैनर, सीसीटीवी, फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर के भी पहचान पत्र जारी किए जाएंगे.

जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि दो जनवरी को पीजीटी लेवल तीन की परीक्षा शाम 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक और लेवल 2 टीजीटी की परीक्षा 3 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक वहीं लेवल 1 पीआरटी परीक्षा 3 जनवरी को दोपहर बाद 3:00 से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के किसानों का फूटा गुस्सा, बैरिकेड तोड़ हरियाणा सीमा में किया प्रवेश

सुरक्षा के हैं पूर्ण इंतजाम: डीएसपी

वहीं डीएसपी नूंह सुधीर तनेजा ने कहा कि एचटेट की परीक्षाओं को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए आगे से ड्यूटी लगाई गई है. परीक्षाओं को शांतिपूर्वक ढंग से कराने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से तैयार है.

नूंह: जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि जिले में 2 व 3 जनवरी को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की मदद करने व लापरवाही बरतने वाले केंद्र संचालक या ड्यूटी देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त ने बुधवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर नूंह लघु सचिवालय परिसर में परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा निर्धारित समय के अनुरूप ही परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र में प्रवेश होना चाहिए. निर्धारित समय के बाद कोई भी विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा.

हर छोटे-बड़े कर्मचारियों के जारी किए जाएंगे पहचान पत्र: उपायुक्त

इसी प्रकार से ड्यूटी देने वाले हर छोटे-बड़े कर्मचारी का पहचान पत्र जारी किया जाएगा. बिना पहचान पत्र के किसी का परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जैमर, स्कैनर, सीसीटीवी, फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर के भी पहचान पत्र जारी किए जाएंगे.

जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि दो जनवरी को पीजीटी लेवल तीन की परीक्षा शाम 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक और लेवल 2 टीजीटी की परीक्षा 3 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक वहीं लेवल 1 पीआरटी परीक्षा 3 जनवरी को दोपहर बाद 3:00 से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के किसानों का फूटा गुस्सा, बैरिकेड तोड़ हरियाणा सीमा में किया प्रवेश

सुरक्षा के हैं पूर्ण इंतजाम: डीएसपी

वहीं डीएसपी नूंह सुधीर तनेजा ने कहा कि एचटेट की परीक्षाओं को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए आगे से ड्यूटी लगाई गई है. परीक्षाओं को शांतिपूर्वक ढंग से कराने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.