नूंह: तावडू उपमंडल के अंतर्गत गांव रंगाला में भू-माफिया द्वारा बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर जिला अगर योजनाकार की टीम द्वारा कार्रवाई की गई. मंगलवार को गांव रंगाला में अवैध कॉलोनियों में निर्मित चारदीवारी और प्लांटों के रास्तों को जेबीसी मशीन की मदद से तोड़फोड़ खुदाई की गई.
जिला नगर योजनाकार वेद प्रकाश सहरावत ने बताया कि तावडू सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाकर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से क्षेत्र में अवैध कॉलोनी बसाई जाने की शिकायतें मिल रही थी.
ये भी पढे़ं- एक्शन में कैथल डीटीपी, अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा
अब विभाग द्वारा कार्रवाई करने से पहले भू-माफिया को दो बार नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन अवैध कॉलोनियों का कारोबार जारी रहा. मंगलवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इन अवैध कालोनियों में बनी फाउंडेशन वाल, चारदीवारी और रास्तों को तोड़ा गया.
वेद प्रकाश ने बताया कि इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी करना चाहा, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के सामने ऐसा नहीं कर सके. उन्होंने बताया कि तावडू में अवैध कॉलोनियों पर ये कार्रवाई विभाग की ओर से लगातार जारी रहेगी.