ETV Bharat / state

22 वें दिन एनएचएम कर्मचारियों का धरना जारी, ज्वाइनिंग लेटर जलाकर जताया विरोध

author img

By

Published : Feb 26, 2019, 8:02 PM IST

अपनी मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों का धरना जारी है. गुस्साए कर्मचारियों ने ज्वाइनिंग लेटर जलाकर अपना विरोध जाहिर किया.

विरोध जाहिर करते हुए कर्मचारी

नूंह: एनएचएम कर्मचारियों का धरना मंगलवार को 22वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान तकरीबन सैंकड़ों कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारियों ने सरकार के नियुक्ति पत्र जलाकर अपनी भड़ास निकाली.


मेवात जिले के एनएचएम कर्मचारियों का धरना जारी है. कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. स्वास्थ्य विभाग ने हड़ताली कर्मचारियों को डयूटी पर रखने के लिए नियुक्ति पत्र जारी कर दिए है. नियुक्ति पत्र देख एनएचएम कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. गुस्साए कर्मचारियों ने नियुक्ति पत्रों को जलाकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई.

विरोध जाहिर करते हुए कर्मचारी


कर्मचारियों का कहना है कि मंगलवार को उनके धरने को 22 दिन हो गए हैं. प्रशासन ने अपना आखिरी हथकंडा अपनाया है. कर्मचारियों को डयूटी ज्वाइन करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. वहीं नियुक्ति पत्रों को जलाकर एनएचएम कर्मचारियों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं है.


कर्मचारियों का कहना है कि वह एनएचएम राज्य कमेटी के आदेश पर दरी पर ही बैठे रहेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे. हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि एनएचएम की मांगों को लेकर प्रशासन और सरकार गंभीर नहीं है.


कर्मचारियों का कहना है कि उनकी स्थाई सेवा सुरक्षा के अलावा सेवा नियमों की वेतन विसंगतियां और आवश्यक संसोधन, सातवें वेतन आयोग का लाभ देने समेत विभिन्न मांगें है. जिन्हें लेकर वो कई बार आवाज उठा चुके है.

नूंह: एनएचएम कर्मचारियों का धरना मंगलवार को 22वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान तकरीबन सैंकड़ों कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारियों ने सरकार के नियुक्ति पत्र जलाकर अपनी भड़ास निकाली.


मेवात जिले के एनएचएम कर्मचारियों का धरना जारी है. कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. स्वास्थ्य विभाग ने हड़ताली कर्मचारियों को डयूटी पर रखने के लिए नियुक्ति पत्र जारी कर दिए है. नियुक्ति पत्र देख एनएचएम कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. गुस्साए कर्मचारियों ने नियुक्ति पत्रों को जलाकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई.

विरोध जाहिर करते हुए कर्मचारी


कर्मचारियों का कहना है कि मंगलवार को उनके धरने को 22 दिन हो गए हैं. प्रशासन ने अपना आखिरी हथकंडा अपनाया है. कर्मचारियों को डयूटी ज्वाइन करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. वहीं नियुक्ति पत्रों को जलाकर एनएचएम कर्मचारियों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं है.


कर्मचारियों का कहना है कि वह एनएचएम राज्य कमेटी के आदेश पर दरी पर ही बैठे रहेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे. हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि एनएचएम की मांगों को लेकर प्रशासन और सरकार गंभीर नहीं है.


कर्मचारियों का कहना है कि उनकी स्थाई सेवा सुरक्षा के अलावा सेवा नियमों की वेतन विसंगतियां और आवश्यक संसोधन, सातवें वेतन आयोग का लाभ देने समेत विभिन्न मांगें है. जिन्हें लेकर वो कई बार आवाज उठा चुके है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Tue 26 Feb, 2019, 15:52
Subject: Fwd: R_HR_ N.H.M. _ hatdal _ joining _letter _ MEWAT _ 26_2-19 _ script & story v
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Tue 26 Feb, 2019, 15:15
Subject: R_HR_ N.H.M. _ hatdal _ joining _letter _ MEWAT _ 26_2-19 _ script & story v
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


  tv news mewat 

sir file ftp par bhej di hai ji , , , , 
 

 
संवाददाता नूंह मेवात। 

स्टोरी ;-  एनएचएम कर्मचारियों ने जॉइन लैटर जलाये ,हड़ताल का 22 वां दिन। 

मेवात जिले के एनएचएम कर्मचारियों का धरना  मंगलवार को 22 वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान तकरीबन सैंकड़ों कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ  नारेवाजी की । स्वास्थ्य विभाग ने हड़ताली कर्मचारिओं को डयूटी पर रखने के लिए नियुक्ति पत्र जारी कर दिए है। नियुक्ति पत्र देख एनएचएम कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आश्मान पर पहुंच गया है। गुस्साए कर्मचारियों ने नियुक्ति पत्रों को जलाकर सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। 
कर्मचारियों ने कहा कि आज धरने को 22 दिन हो गए है। प्रसाशन ने अपना आखरी हथकंडा अपनाया है कर्मचारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम ड्यूटी ज्वाइन करने को दिया है । वहीं नियुक्ति पत्रों को जलाकर एनएचएम कर्मचारियों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं है। एनएचएम राज्य कमेटी के आदेश पर यहीं बैठे रहेंगे हम अपना हक लेकर रहेंगे।  हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि  एनएचएम की मांगों को लेकर प्रशासन व सरकार गंभीर नहीं है। 
कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें  स्थाई सेवा सुरक्षा क अलावा सेवा नियमों की वेतन विसंगतियां व आवयश्क संसोधन, सातवें वेतन आयोग का लाभ देने सहित विभिन्न मांगें है। जिनकों लेकर कई बार वो आवाज उठा चुके है। आपको बतादें कि एनएचएम कर्मचारी कई माह के बकाया वेतन से लेकर जॉब की गारंटी चाहते हैं। अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में एनएचएम के सैकड़ों कर्मचारी कामकाज छोड़ दरी बिछाकर पिछले कई दिनों से बैठे हुए हैं ।  बता दें कि नूंह जिले में एनएचएम कर्मचारियों की सं या 550 से अधिक है। जिनमें अकाउंट , पैरामेडिकल , चालक , नर्स इत्यादि स्टाफ शामिल है। बिना स्टाफ के डॉक्टर भी कार्यालय के कामकाज से लेकर मरीजों के स्वास्थ्य इत्यादि की जांच नहीं कर पाते। 

प्रदेश भर में वैसे तो स्टाफ - डॉक्टरों की कमी है ,लेकिन नूंह जिला इसमें सबसे आगे है। यहीं कारण है कि 550 से अधिक एनएचएम कर्मचारियों के भरोसे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं चलाई जा रही हैं। कर्मचारी भी इस बात को बखूबी जानते हैं ,लेकिन मनोहर लाल खट्टर सरकार के लिए एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल 2019 के रण से पहले चिंता बढ़ाने का काम कर सकती है। कर्मचारी दो टूक कह रहे हैं कि कई बार सरकार के साथ बैठकें हुई , हड़ताल हुई। भरोसे तो मिले ,लेकिन अमल आज तक नहीं हुआ।  

बाइट ;- अनुपमा एमएचएम कर्मचारी 
बाइट ;- रविंदर सिंह एनएचएम कर्मचारी। 
बाइट ;- अरसद खान एनएचएम कर्मचारी। 
बाइट ;- साबिर खान एनएचएम कर्मचारी। 

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  

          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.